यातायात पुलिस ने कार को सीज कर 29 हजार रुपये का किया ई-चालान

बीती रात लगभग 9.30 बजे यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ बस स्टैण्ड पर एण्टी ड्रिंक एण्ड...

Jun 3, 2024 - 01:27
Jun 3, 2024 - 01:28
 0  6
यातायात पुलिस ने कार को सीज कर 29 हजार रुपये का किया ई-चालान

शराब के नशे में किया हाईवोल्टेज ड्रामा, मामला दर्ज

चित्रकूट(संवाददाता)। बीती रात लगभग 9.30 बजे यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ बस स्टैण्ड पर एण्टी ड्रिंक एण्ड ड्राइव अभियान के अन्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की ब्रीथ एनालाइज से चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान स्विफ्ट कार पर सवार चालक एवं उसके सहयोगी की ब्रीथ एनलाइजर से चेकिंग करने की कोशिश की गयी तो युवक रोहित द्विवेदी एवं महेश श्रीवास ने गालीगलौज एवं धक्कामुक्की करते हुये बीच सड़क पर ड्रामा करना प्रारम्भ कर दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली कर्वी पुलिस ने दोनों युवकों को कोतवाली ले गई। प्रभारी यातायात ने स्विफ्ट कार को सीज कर 29 हजार रुपये का ई-चालान किया है। युवकों की ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग में एलकोहल पीना मिला। यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह की तहरीर पर कोतवाली कर्वी में रोहित द्विवेदी पुत्र चन्द्रकान्त द्विवेदी निवासी चौकी के पीछे सीतापुर व महेश श्रीवास पुत्र कुंजीलाल निवासी चन्द्रगहना के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0