पर्यटन को नई उड़ान : यूपी सरकार ने लागू की “बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति – 2025”
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है...

चित्रकूट धाम। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा “बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति – 2025” लागू कर दी गई है। इस नीति से न केवल पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का नज़दीकी अनुभव मिलेगा, बल्कि ग्रामीण और शहरी स्तर पर रोजगार व आय के नए अवसर भी खुलेंगे।
यह भी पढ़े : आरएसएस शताब्दी वर्ष पर संघ पर आधारित डाक टिकट व स्मारक सिक्का जारी
नीति की प्रमुख विशेषताएँ
-
कमरों की सीमा : गृहस्वामी 1 से 6 कमरे पर्यटकों को उपलब्ध करा सकेंगे।
-
सुरक्षा व्यवस्था : सभी पंजीकृत इकाइयों में CCTV कैमरे और अग्नि सुरक्षा उपकरण अनिवार्य होंगे।
-
श्रेणीकरण : गोल्ड और सिल्वर कैटेगरी में पंजीकरण किया जाएगा।
-
ऑनलाइन आवेदन : पंजीकरण व प्रक्रियाएँ ऑनलाइन पोर्टल up-tourismportal.in पर उपलब्ध।
-
ग्रामीण प्रोत्साहन : ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित होमस्टे को विशेष सुविधाएँ व बढ़ावा।
नीति से होने वाले लाभ
-
संस्कृति का संरक्षण : लोककला, परंपराओं और जीवनशैली को बढ़ावा।
-
रोज़गार एवं आय : युवाओं, महिलाओं और स्थानीय उद्यमियों के लिए स्वावलंबन के नए अवसर।
-
असली भारतीय अनुभव : पर्यटक सीधे गाँवों और कस्बों के आतिथ्य का अनुभव कर सकेंगे।
-
पर्यटन विकास : प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर आवागमन और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि।
यह भी पढ़े : दीपावली से पहले ‘लोकल टू वोकल’ को नई उड़ान, यूपी सरकार का बड़ा कदम
पर्यटन विभाग की अपील
पर्यटन विभाग ने गृहस्वामियों, उद्यमियों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना में पंजीकरण कर UP Tourism का हिस्सा बनें और प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं आतिथ्य परंपरा को नई पहचान दिलाएँ।
पंजीकरण हेतु : up-tourismportal.in
संपर्क : उपनिदेशक पर्यटन, आर.के. रावत, पर्यटन कार्यालय, चित्रकूट धाम
What's Your Reaction?






