दीपावली से पहले ‘लोकल टू वोकल’ को नई उड़ान, यूपी सरकार का बड़ा कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लोकल टू वोकल' अभियान को नई गति देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है...

Oct 1, 2025 - 10:28
Oct 1, 2025 - 11:35
 0  20
दीपावली से पहले ‘लोकल टू वोकल’ को नई उड़ान, यूपी सरकार का बड़ा कदम

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लोकल टू वोकल' अभियान को नई गति देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। दीपावली से पूर्व प्रदेश के प्रत्येक जिले में ‘स्वदेशी मेला’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पकारों, बुनकरों और लघु उद्योग से जुड़े उद्यमियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित और बेचने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़े : बाँदा : हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम, नवरात्र पर प्रसाद वितरण से गूँजा सौहार्द का संदेश

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य कारीगरों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना और त्योहारी सीजन में उनकी आमदनी को बढ़ाना है। मेले में मिट्टी के दीये, खादी वस्त्र, हथकरघा उत्पाद, जरी-जरदोजी, लकड़ी का काम, पीतल शिल्प, टेराकोटा, फर्नीचर और अन्य स्वदेशी सामान प्रमुख आकर्षण रहेंगे।

जनता के लिए यह मेले न केवल खरीदारी का अवसर होंगे, बल्कि ‘मेड इन यूपी’ की परंपरा और कला से रूबरू होने का भी एक अनूठा मौका देंगे। प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा, बिजली, पानी, परिवहन और स्टॉल आवंटन की विशेष व्यवस्थाएँ की जाएंगी।

यह भी पढ़े : 1 अक्टूबर से आधार कार्ड अपडेट महंगा, शुल्क में हुई बढ़ोतरी

अधिकारियों का मानना है कि इन मेलों से न केवल छोटे और मध्यम उद्यमियों को बड़ा मंच मिलेगा बल्कि ग्रामीण व शहरी अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। दीपावली से पहले आयोजित यह ‘स्वदेशी मेला’ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को और सशक्त करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0