आज माता सीता धरती पर प्रकट हुई थी, सीता नवमी पर इन संदेशों के साथ whatsapp status, sms के ज़रिए दे सकते हैं बधाई
पौराणिक मान्यता है कि त्रेता युग में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को माता सीता धरती पर प्रकट हुई थी..
पौराणिक मान्यता है कि त्रेता युग में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को माता सीता धरती पर प्रकट हुई थी और राजा जनक को हल जोतते समय खेत में मिली थी, इसलिए इस दिन को सीता नवमी या जानकी नवमी के तौर पर मनाया जाता है।
राजा जनक की पुत्री होने के कारण माता सीता को जानकी भी कहा जाता है। हर साल सीता नवमी पर भगवान राम और माता सीता की पूजा की जाता है। इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। यदि आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों व परिजनों को सीता नवमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इन वॉट्सऐप स्टेटस, एसएमएस, कोट्स के ज़रिए बधाई दे सकते हैं -
यह भी पढ़ें - तीन साल बाद लखनऊ जंक्शन से आनंद विहार के बीच चली डबल डेकर सुपरफास्ट ट्रेन
नारी का मान स्थापित किया सीता ने,
कहलाए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम,
जितने दुख सहे सीता ने
भला उतने दुख कौन सहता है?
जितना त्याग किया श्रीराम ने
भला उतना त्याग कौन करता है?
- Happy Sita Navami 2022
प्रियजन और दोस्त सदा रहें आपके करीब,
लक्ष्मी स्वरूपा सीता हर परेशानी करें दूर,
सीता नवमी आपके लिए हो शुभ फलदायी।
- Happy Sita Navami 2022
आज सीता नवमी का त्योहार है,
जगमगा रहा ये संसार है,
मां की आराधना में डूब जाओ,
अपनी हर मनोकामना पूरी होती पाओ।
यह भी पढ़ें - गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के बन जाने से सफर का समय 5 घंटे कम हो जायेगा
- Happy Sita Navami 2022
आरती श्री जनक-दुलारी की। सीता जी रघुवर-प्यारी की।।
जगत-जननी जग की विस्तारिणि, नित्य सत्य साकेत विहारिणि।
परम दयामयि दीनोद्धारिणि, मैया भक्तन-हितकारी की।
आरती श्रीजनक-दुलारी की।
- Happy Sita Navami 2022
जनकसुता जग जननी जानकी।
अतिसय प्रिय करुनानिधान की॥
- Happy Sita Navami 2022
भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की आदर्श नारी की प्रतिमूर्ति त्याग, प्रेम, धैर्य, करुणा, और संयम की अधिष्ठात्री देवी माता सीता के जन्मोत्सव जानकी नवमी की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें - बाँदा रेलवे स्टेशन के इस प्लेटफार्म पर जान जोखिम में डालकर, ट्रेन में चढ़़ने को मजबूर है यात्री