नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों को मौत, उज्जैन से दर्शन कर लौट रहा था ललितपुर का परिवार

गुना में सोमवार तड़के बीनागंज इलाके में नेशनल हाइवे -46 पर कार एक्सीडेंट में दंपती और उनके पड़ोसी की मौत हो गई...

Jun 17, 2024 - 06:43
Jun 17, 2024 - 06:46
 0  1
नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों को मौत, उज्जैन से दर्शन कर लौट रहा था ललितपुर का परिवार

गुना। गुना में सोमवार तड़के बीनागंज इलाके में नेशनल हाइवे -46 पर कार एक्सीडेंट में दंपती और उनके पड़ोसी की मौत हो गई। कार चला रहा बेटा घायल है। सभी उज्जैन से दर्शन कर ललितपुर (उत्तरप्रदेश) लौट रहे थे। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ है।

यह भी पढ़े : स्विफ्ट डिजायर कार में 38 लाख के 127 किग्रा गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जानकारी अनुसार उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले के गाड़ियां गदयाना निवासी अशोक(65) पुत्र अशर्फीलाल श्रीवास्तव अपनी पत्नी विनीता श्रीवास्तव और बेटे अभिषेक(38) और पड़ोसी मनोज पुत्र गौरीशंकर पांडे के साथ उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए गए थे। दर्शन करने के बाद सभी कार क्रमांक यूपी 32 एचएच 2471 से वापस लौट रहे थे। इस दौरान सोमवार तड़के नेशनल हाईवे-46 पर चांचौड़ा बीनागंज क्षेत्र में सागर होटल के सामने कार अनियंत्रित होकर खंती में उतरकर पलट गई। इस हादसे में अशोक श्रीवास्तव, उनकी पत्नी विनीता और पड़ोसी मनोज पांडे की मौत की मौत हो गई। जबकि कार चला रहा अभिषेक एयरबैग खुलने से घायल हुआ है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण चालक को नींद का झोंका आना है। मृतकों और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। बीनागंज अस्पताल में शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश में देरी से आएगा मानसून, आज भोपाल-इंदौर और जबलपुर संभाग में बारिश की संभावना

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0