तुलसीपीठ में तीन दिवसीय वृहद भंडारे का हुआ शुभारंभ

श्री तुलसीपीठाधीश्वर पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के निर्देश पर बुधवार को चित्रकूट के प्रमोदवन स्थित श्री....

Oct 31, 2024 - 01:26
Oct 31, 2024 - 01:28
 0  1
तुलसीपीठ में तीन दिवसीय वृहद भंडारे का हुआ शुभारंभ

आचार्य रामचंद्र दास द्वारा तीन दिवसीय भंडारें का किया जा रहा संयोजन व संचालन 

बताया कि दीपदान मेले में आने वाले सभी श्रद्धालु हैं अतिथि 

चित्रकूट। श्री तुलसीपीठाधीश्वर पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के निर्देश पर बुधवार को चित्रकूट के प्रमोदवन स्थित श्री तुलसीपीठ में इस वर्ष भी तीन दिवसीय वृहद भंडारे का शुभारंभ किया गया। श्री तुलसीपीठ उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास द्वारा इस तीन दिवसीय भंडारें का संयोजन व संचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : अंधेरे घरों की दीवाली बनों कार्यक्रम के तहत बांटी दीपावली किट

आचार्य रामचन्द्र दास ने बताया कि दीपावली मेले में चित्रकूट आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक दिन प्रसाद का वितरण शुरू किया गया है, जो तीन दिवस तक चलेगा। बताया कि श्री तुलसीपीठ पर आयोजित किए गए इस भंडारे में सभी श्रद्धालुओं को पूर्ण संतुष्टि तक प्रसाद दिया जाएगा। साथ ही उनके आवास के लिए आश्रम में हाल और टेंट आदि की सुविधा भी प्रदान की गई है। बताया कि उनके गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज चित्रकूट आने वाले सभी श्रद्धालुओं को अपना अतिथि मानते है तथा रामानंद ट्रस्ट के कार्यकर्ता उनकी सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। बताया कि इस कार्य में आश्रम के संत मदन मोहन दास, अंजनी नंदन दास, रघुवर दास, प्रबंधक एनबी गोयल के साथ आश्रम के सभी सदस्य इस पुनीत कार्य में लगे है।

यह भी पढ़े : नवंबर में बैंक अवकाश : दिवाली से लेकर छठ महापर्व तक कई छुट्टियों की सूची जारी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0