तुलसी पीठ में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामलीला का हुआ शुभारंभ

अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव का डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास एवं डॉ. वेद प्रकाश टंडन अध्यक्ष...

तुलसी पीठ में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामलीला का हुआ शुभारंभ

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम को अपने जीवन में लाएं : जगद्गुरु 

चित्रकूट। अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव का डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास एवं डॉ. वेद प्रकाश टंडन अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय रामलीला द्वारा तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन तुलसी पीठ परिसर के श्रीरामचरितमानस मंदिर में जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला बाल विकास मंत्री भारत सरकार सुमित्रा ठाकुर, समन्वयक डॉ. वंदना टंडन, संयोजक आचार्य रामचंद्र दास द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान गुरुकुल में अध्यनरत नन्हे कलाकारों ने गणेश वंदना उपस्थित कर श्रद्धालुओं, भक्तजनों का मन मोह लिया।

श्री तुलसी पीठ आमोद वन चित्रकूट जिला सतना मध्य प्रदेश में प्रथम दिवस की लीला के अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने डॉ राकेश मिश्र एवं डॉ वेद प्रकाश टंडन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम मानवता के मापदंड हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र को अपने जीवन में लाएं, मानवता जीवन का मंत्र है। उन्होंने कहा कि रामघाट पर बजरंगबली ने गोस्वामी तुलसीदास से कहा कि कल माघ अमावस्या है। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जब घाट पर आएंगे तो आपको भगवान प्रभु श्रीराम के दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित होगा। दूसरे दिवस वह पुण्य अवसर आया प्रभु श्रीराम घाट पर स्नान करके जैसे ही गोस्वामी तुलसीदास के समक्ष गए बजरंगबली ने कहा कि चित्रकूट के घाट में भई संतन की भीड, तुलसीदास चंदन घिसए तिलक देत रघुवीर जैसे ही गोस्वामी तुलसीदास ने बजरंगबली के वचनों को सुना तो गोस्वामी तुलसीदास ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के चरण पकड लिए और दर्शन के गोस्वामी तुलसीदास ने कहा कि हे प्रभु मैं आपके चरित्र को जन-जन तक पहुंचाऊंगा। यह कार्य श्रीरामचरितमानस महाकाव्य के माध्यम से आज घर-घर में प्रभु श्रीराम के चरित्र को लयबद्ध पूर्ण तरीके से गायन किया जा रहा है और भक्ति की गंगा में भक्ति श्रद्धा व पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।?

महिला बाल विकास मंत्री भारत सरकार सुमित्रा ठाकुर ने कहा कि डॉ राकेश मिश्र एवं डॉ वेद प्रकाश टंडन द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संस्कृत को बचाने के लिए किए जा रहे कार्य आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को ऐतिहासिक बनाते हुए छात्र-छात्राओं में भगवान श्री कृष्ण के भाव को जगाने के उद्देश्य से स्कूलों में भी भगवान जन्माष्टमी मनाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से ऐसे कार्यक्रमों से संस्कृत का प्रचार प्रसार हो रहा है।

प्रथम दिवस की लीला में भारत के इतिहास में पहली बार जोडे जा रहे चित्रकूट स्थान जहां गोस्वामी तुलसीदास को इस धरा पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने इस धरा पर दर्शन दिया था। जिसमें गुरुकुल के बच्चों ने विशेष तैयारी की जहां दरस दिए प्रभु श्रीराम ने वह चित्रकूट है मेरे सामने। आज की लीला में प्रभु श्रीराम के जन्म से सीता स्वयंवर तक रामलीला का मंचन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय रामलीला की विशेषता यह रही की प्रतिभा और प्रौद्योगिकी के माध्यम से भावपूर्ण प्रस्तुतियां देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0