गंगा नदी में समाई दर्जनों किसानों की हजारों बीघा भूमि

बीघापुर तहसील क्षेत्र के गढ़ेवा गांव के सामने गंगा नदी पर बना पुल का संपर्क मार्ग ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गया..

Sep 9, 2021 - 04:15
Sep 9, 2021 - 04:20
 0  3
गंगा नदी में समाई दर्जनों किसानों की हजारों बीघा भूमि
गंगा नदी (Ganga river)

बीघापुर तहसील क्षेत्र के गढ़ेवा गांव के सामने गंगा नदी पर बना पुल का संपर्क मार्ग ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गया। बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कटान स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र ही आवागमन सुचारू और किसानों की भूमि के सीमांकन कर मदद की बात कही।

बीघापुर तहसील क्षेत्र के कटरी क्षेत्र के गढेवा दर्जनों किसानों की हजारों बीघा भूमि गंगा में समा गई। बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला व पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता रितेश कुमार पूरी जानकारी ली।

यह भी पढ़ें - डिफेंस कॉरिडोर में बनाए जाएंगे सेना के लिए स्माल आर्म्स, जानिए यहाँ

जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता से सीधे ही आवागमन सुचारू कराए जाने के निर्देश दिए वहीं मौजूद उप जिलाधिकारी से जानकारी ली कि कितने बीघे जमीन गंगा में समा गई है। उन्होंने किसानों की भूमि का चिन्हांकन कराने के निर्देश दिए।

गंगा नदी (Ganga river)

जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों की भूमि का चिन्हांकन करने के बाद किसानों के हुए नुकसान की भरपाई की जायेगी। गढ़ेवा व गंगापुल के बीच संपर्क मार्ग कटान को रोकने के लिए आज सुबह अजमेर से 1200 जियो बैग पहुंचे।

यह भी पढ़ें - प्रदेश की पहली स्मार्ट पार्किंग में एक रुपये में होगी आनलाइन बुकिंग

सुबह से ही जेसीबी मशीन से पेड़ों और बबूल आदि की झाड़ियों की लकड़ियां डालने के बाद उनके ऊपर जिओ बैग में बालू भरकर कटान रोकने का प्रयास चालू है। वहीं, गंगा के जलस्तर में काफी गिरावट हो जाने के चलते कटान रुक गई है।

गंगा नदी (Ganga river)

जल स्तर घटने से तहसील प्रशासन ने राहत की सांस ली। तहसील प्रशासन ने दोपहिया वाहनों के आवागमन के लिए कच्ची रोड से उतारा और चढ़ाव बनाया जिससे लोग आ जा सके। जिलाधिकारी किसानों ने बताया कि उनकी हजारों बीघे जमीन गंगा में चली गई है।

यह भी पढ़ें - उप्र : 50 साल से अधिक उम्र के अक्षम पुलिसकर्मी होंगे अनिवार्य सेवानिवृत्त

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1