पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे शीघ्र वापस न लेने पर होगा बड़ा आंदोलन

झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकारों ने मंडलायुक्त के माध्यम से राज्यपाल...

पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे शीघ्र वापस न लेने पर होगा बड़ा आंदोलन

झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकारों ने मंडलायुक्त के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर बताया कि जनपद ललितपुर में विगत दिनो पत्रकारों पर बगैर विवेचना/जांच किये पुलिस ने मुकदमे दर्ज किये है। विगत दिनो दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ डा. संजीव बजाज, पत्रकार ब्रजेश दस्य तिवारी, पत्रकार सौरभ गोस्वामी, पत्रकार संजय ताम्रकार पर विभिन्न धाराओ मे मुकदमे दर्ज किये।  

यह भी पढ़ें - लखनऊ के युवक को हनी ट्रैप का शिकार बनाने में जेल गई महिला को 24 घंटे में मिली बेल

विगत दिवस  प्रेस क्लव (रजि.) के महामंत्री अंतिम जैन अंतु पर एफ.आई.आर. 0863 में विभिन्न धाराओ 420/467/468/409/120 मे दर्ज किया। महामंत्री द्वारा जिला पंचायत ललितपुर में तैनात अंकित नायक पुत्र राजकुमार नायक कि फर्जी नियुक्ति जिसमें अंकित नायक के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी लेने का समाचार लिखा था। जिसका पंचायत के जूनियर इंजीनियर अंकित नायक द्वारा प्रेस क्लब के महामंत्री पर अनेक बेबुनियाद आरोप लगाकर लगाकर मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें - झांसी में तैनात महिला सिपाही, बीस साल पहले हुुई थी गायब, आज तक नहीं लगा सुराग

यदि पत्रकार किसी सरकारी कर्मचारी के विरुद्ध समाचार लिखता है तो उस पर मुकदमा दर्ज होना अनुचित है, इससे पत्रकारो मे रोष व्याप्त है। झांसी मीडिया क्लब ने चेतावनी दी है की शीघ्र ही उपरोक्त मुकदमे सहित पूर्व में लिखे गए नया मुकदमे को वापिस नहीं किया गया तो झाँसी के पत्रकार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, शशांक त्रिपाठी, रिपु सूदन नामदेव, रामगोपाल शर्मा, विजय कुशवाह, प्रभात साहनी, रानू साहू, राहुल उपाध्याय, इमरान खान, अमित महाराज, संगीता, नवीन यादव, हर्ष शर्मा, नीरज साहू, बृजेश साहू, मुकेश तिवारी, दुर्गा , उदय नारायण, राहुल कोस्टा, धीरज शिवहरे, पंकज भारती, राजीव सक्सेना, प्रमेंद्र सिंह, विक्रम पटेल, हर्ष शर्मा आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - बांदा : क्रूर मां ने अपने ही जिगर के टुकड़े, 3 साल के बेटे की गर्दन कुल्हाड़ी से काटी

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0