बांदा रेलवे स्टेशन में बम मिलने की सूचना से प्रशासन में मचा हड़कंप

बांदा रेलवे स्टेशन में आज अचानक बम मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया, सूचना तत्काल एसएचओ बांदा को दी गयी उनके द्वारा..

Oct 17, 2020 - 17:00
Oct 17, 2020 - 17:53
 0  4
बांदा रेलवे स्टेशन में बम मिलने की सूचना से प्रशासन में मचा हड़कंप

बांदा रेलवे स्टेशन में आज अचानक बम मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस, जीआरपी और बम डिस्पोजल टीम व डाँग स्क्वायड ,प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और आनन फानन में जांच पड़ताल शुरू की गई, बाद में पता चला कि रेलवे द्वारा माँक ड्रिल किया गया है,  जिससे प्रशासन ने जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें -  भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग बाँदा के बाद अब चल रही है यहाँ, देखें पिक्चर्स

रेलवे स्टेशन बांदा  पर जीआर.पी की (स्टैण्डर्ड आँपरेटिंग प्रोसीजर) के अनुरूप आगामी त्योहारों के दृष्टिगत यात्रियों के सुरक्षार्थ आपात स्थियों से कुशलता पूर्वक निपटने के लिए जीआरपी द्वारा आरपीएफ, रेलवे, जनपदीय पुलिस, अभिसूचना इकाई एवं प्रशासन के संयुक्त समन्वय से माँक ड्रिल (दंगा नियंत्रण अभ्यास) किया गया । सर्वप्रथम माँक ड्रिल से पूर्व अलग-अलग पार्टियां, जिनमें कण्ट्रोल रूम, प्रथम उत्तरदायी टीम, घटनास्थल कार्डन, इवैक्वेशन टीम, सर्कुलेटिंग एरिया कार्डन, मेडीकल टीम,फायर ब्रिगेड,ए.एस. चैक टीम, बम डिस्पोजल टीम,डाँग स्क्वायड इत्यादि टीमें बनायी गयी। उन सभी टीमों को विधिवत ब्रीफ किया गया। सभी टीमों की कार्य कुशलता को परखने के लिए परिस्थितियां उत्पन्न की गयी, जिसमें एक काँल आया कि रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में संदिग्ध वस्तु है, जिसमें बम हो सकता है ।

यह भी पढ़ें - बाँदा में शिला के रूप में प्रकट हुई थी महेश्वरी देवी

सूचना तत्काल एसएचओ बांदा को दी गयी  उनके द्वारा जनपदीय बीडीडीएस एवं ऐंटी सेबोटाज टीम व वरिष्ट अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए बैग रखे स्थान के पास पहुँचे । वहाँ पहुँचकर कार्डन बनाया गया एवं प्लेटफार्म पर उपस्थित यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

एक टीम जो स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले यात्रियों को रोकने के लिये बनायी गयी थी, वह आने वाले यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने वालों को रोकते हुए कुछ ही समय में बीडीडीएस, डाँग स्क्वायड एवं ऐंटी सेबोटाज टीमें मौके पर पहुँच जाती हैं । निर्धारित एसओपी का अक्षरशः पालन करते हुए बैग को बीडीडीएस टीम द्वारा चेक किया गया ।

यह भी पढ़ें - बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्शल आर्ट शिविर शुरू 

बैग को चेक कर बीडीडीएस टीम ने देशी बम होने के जाँच करके पुष्टी की गयी। देशी बम को मौके पर उपलब्ध फायर टेण्डर से पानी की तेज बौछार कराकर निष्क्रिय किया गया तथा मौके पर एम्बुलेन्स भी आ गयी थी । इस माँक ड्रिल के दौरान उनकी व्यवसायिक दक्षता को परखा गया । सभी अधिकारीॅ/कर्मचारियों को ऐसी परिस्थितियों में संयम बरतते हुए कुशलता पूर्वक कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0