पोषाहार वितरण और टीकाकरण में न हो लापरवाही : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...

पोषाहार वितरण और टीकाकरण में न हो लापरवाही : डीएम

पोषण समिति की हुई बैठक

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

डीएम ने लर्निंग लैब, सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र, सैम प्रबंधन, अनुपूरक पोषाहार वितरण, वजन मशीनों की उपलब्धता, वीएचएसएनडी सेशन, पोषण पुनर्वास केंद्र, सेशन के दौरान गुणात्मक सुधार को सुझाव, पोषण वाटिका, हाट कुक्ड योजना, सैम मैंम बच्चों की स्थिति, अन्नप्राशन व गोद भराई आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि संयुक्त रूप से भ्रमण कर टीकाकरण की स्थिति को देखें। बाल विकास परियोजना अधिकारी रामनगर से कहा कि विकासखंड रामनगर आकांक्षी ब्लॉक है। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को वीएचएसएनडी सेशन के दौरान टीकाकरण की ड्यू लिस्ट दी गई है उसमें कितने बच्चे टीकाकरण से लाभान्वित हुए है उसको देखें। डीएम ने सुपरवाइजरों से क्षेत्रवार वीएचएसएनडी सेशन के दौरान बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण तथा कुपोषित व अति कुपोषित बच्चे की जानकारी की। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पीडी विश्वकर्मा को निर्देश दिए किशोरियों, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को जो पोषाहार का वितरण किया जाता है उसको सही तरीके से कराया जाए। कहीं से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

खंड विकास अधिकारियों से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में जिनकी सूची कायाकल्प की दी गई है उसको पूर्ण कराया जाए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि समस्त सैम बच्चों की सूचना को पोषण ट्रैकर में जो प्रदर्शित है उनको ई-कवच पर फीडिंग कराए। बाल विकास परियोजना अधिकारियों से कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन मशीन नहीं है या खराब हो गई है उसकी सूचना जिला पंचायत राज अधिकारी को दें। ताकि ग्राम स्वास्थ्य निधि के माध्यम से मशीनों का क्रय कराया जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पीड़ी विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथम चरण के लर्निंग लैब के कार्य पूर्ण हो गए हैं। द्वितीय चरण पर कार्य चल रहा है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि आरबीएसके की टीम जो क्षेत्र में कार्य कर रही है उसकी सूचना तिथिवार बाल विकास परियोजना अधिकारियों को दी जाए। ताकि टीकाकरण से छूटे बच्चों को भी आच्छादित कराया जा सके।

बैठक में सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव के अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों सहित सुपरवाइजर मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0