'योगीराज में नहीं चलेंगी बातें तालिबान की' शीर्षक से गीत भाजपा में भर रहा जोश

अगले साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारे में जितनी हलचल है...

'योगीराज में नहीं चलेंगी बातें तालिबान की' शीर्षक से गीत भाजपा में भर रहा जोश
फाइल फोटो

  • मुख्यमंत्री योगी के समर्थन में गाया गीत

अगले साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारे में जितनी हलचल है, उतनी ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी राजनीतिक सक्रियता देखी जा सकती है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर दिखाई दे रहे हैं। पार्टियों की तरफ से जनता को समझाने की कोशिशें जारी है।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थकों ने एक गीत गाया है। गीत के बोल हैं 'योगीराज में नहीं चलेंगी बातें तालिबान की'। गीत का वीडियो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यक्तिगत फेसबुक अकॉउंट की वाॅल पर पोस्ट किया गया है। यह गीत सुनकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं विपक्ष भाजपा पर हमलावर दिख रहा है।

यह भी पढ़ें - कानपुर मेट्रो के पहले चरण में तैयार हुआ ट्रैक का आधार

खैर नहीं अब यूपी में किसी गुंडे बेईमान की, योगीराज में नहीं चलेगी बातें तालिबान की। कभी ना ऐसा होने देंगे कसम है हिंदुस्थान की...। योगी में है दम काम से ज्यादा बातें कम हर-हर-हर बम। जो जैसी भाषा समझेगा वैसी हम समझा देंगे। पाकिस्तान चला जाये जिसे फिक्र है पाकिस्तान की। योगीराज में नहीं चलेंगी बातें तालिबान की। जिस मिट्टी में जन्म लिया है उससे बेईमानी क्यों ?

यहां कमाना खाना है तो बातें तालिबानी क्यों ? बार बार समझाया फिर भी नादानी करते क्यों ? गीत के माध्यम से उन लोगों को भी सन्देश दिया गया जो संविधान को नहीं मानते। योगी का गीत के माध्यम से उन लोगों को सीधा सन्देश है जो तोड़फोड़ करते, संविधान विरोधी बातें करते हैं। उनके लिए चेतावनी है।

यह भी पढ़ें - अजीब प्रजाति के जानवर ने किया कई पर हमला, लोगों ने मार डाला

यह गीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश पर रहा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला कहते हैं कि निश्चित तौर पर जिस तरह से पिछले साढ़े चार वर्षों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने काम किया है, वह काबिले तारीफ है। पिछले डेढ़ दशक के दौरान जो उत्तर प्रदेश के विकास के पहिए में जंग लग गया था, उसे साफ करके और तेजी से गति प्रदान किया गया है।

वहीं अपराधियों के पहिए दौड़ रहे थे। योगीराज में अपराधियों के पहिए में जंग लग गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर दिन प्रदेश के विकास के लिए काम करते हैं। भाजपा की योगी सरकार 24 करोड़ की जनता की चिंता करती है। प्रदेश की जनता भी यह समझ रही है। गायकों ने गीत के माध्यम से उसी जनता जनार्दन के मनोभाव को एक तरह से व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें - घर के बाहर सो रहे पूर्व प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या

  • कांग्रेस को चुभ गया योगी के समर्थन वाला गीत

योगी के समर्थन में गाया गया यह गीत कांग्रेस को चुभ रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी का असली रूप यही। यह लोग बिना धर्म, जाति, मजहब, पाकिस्तान, तालिबान के बगैर एक लाइन भी बोल नहीं सकते हैं। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है। उन्हें 24 करोड़ की जनता की चिंता करनी चाहिए। न कि तालिबान, पाकिस्तान और धर्म मजहब की। रही बात तालिबान की तो योगी जी पहले अपनी केंद्र की सरकार से बात कर लें। केंद्र की सरकार ने तालिबान से बात की है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0