सपा में नहीं थम रहा बगावत का सिलसिला

सपा की जिला कार्यकारिणी घोषित होने के बाद उठे बगावत के सुर शांत नहीं हो ...

Jul 11, 2023 - 11:05
Jul 11, 2023 - 11:27
 0  5
सपा में नहीं थम रहा बगावत का सिलसिला

हमीरपुर, 

जिला सचिव ने दिया इस्तीफा

सपा की जिला कार्यकारिणी घोषित होने के बाद उठे बगावत के सुर शांत नहीं हो रहे हैं। मेजर जावेद पहलवान के इस्तीफे के बाद अब जिला सचिव बनाए गए राजेश सविता ने भी त्याग पत्र दे दिया है। पार्टी में चल रही उठापटक को देखकर उन्हें झटका भी लगा है। मंगलवार को इनको अचानक अटैक पड़ गया। जिन्हें आनन-फानन में हृदय रोग संस्थान कानपुर में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- बांदाः शंकर बाजार में चली गोली मचा हडकम्प,युवक की मौत,पुलिस जांच में जुटी

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर सपा की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई थी। जिसमें मौदहा के मेजर जावेद पहलवान को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया था। सोमवार को इन्होंने जिलाध्यक्ष सहित पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाकर पद से त्यागपत्र दे दिया था।



मंगलवार को जिला सचिव बनाए गए कुरारा क्षेत्र के निवासी राजेश सविता ने भी उपेक्षा का आरोप लगाकर पद से त्यागपत्र दे दिया। उन्हें पार्टी में चल रही बगावत पर तगड़ा झटका लगा है और मंगलवार को सुबह अचानक अटैक पड़ने पर उन्हें आनन-फानन में परिजनों ने कानपुर के हृदय रोग संस्थान में भर्ती कराया है। उपचार के बाद हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी में जिलाध्यक्ष की मनमानी से बेहद आहत हैं।

यह भी पढ़ें-बांदाः 11 वर्षीय बालिका का अपहरण कर निकाह कर रहे इस दूल्हा व मौलवी समेत 8 लोग गिरफ्तार

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0