प्रधानाचार्य को बारहवीं के छात्र ने मारी गोली, वारदात के बाद छात्र फरार
जनपद में आदर्श रामस्वरूप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम सिंह वर्मा को शनिवार को एक बारहवीं के छात्र ने तीन गोली मारी दी..

सीतापुर,
जनपद में आदर्श रामस्वरूप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम सिंह वर्मा को शनिवार को एक बारहवीं के छात्र ने तीन गोली मारी दी। घायल हालत में उन्हें बिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है। प्रधानाचार्य राम सिंह वर्मा दानपुरवा में रहते है। कॉलेज के प्रबंधक बड़े भाई अमर सिंह वर्मा ने बताया कि बारहवीं में पढ़ने वाले छात्र की शुक्रवार को प्रधानाचार्य ने पिटाई कर दी थी।
इससे नाराज छात्र ने शनिवार को जब प्रधानाचार्य राम सिंह कॉलेज जा रहे थे, तभी उन पर तीन फायर कर दिए। गोली सिर और जांघ में लगी हैं। वारदात के बाद छात्र फरार हो गया है। सदरपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि बारहवीं के छात्र पर प्रधानाचार्य को गोली मारने का आरोप है। गोली लगने से घायल प्रधानाचार्य का इलाज लखनऊ में चल रहा है। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें - बाँदा : आईटीआई में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के प्रशिक्षार्थी युवक का शव मां की साड़ी से लटका मिला
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का सामान चोरी करने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें - हमीरपुर : छात्रा से छेड़खानी में आरोपी को चार साल की कैद व जुर्माना
pic.twitter.com/dhgkDTFlmn — Sitapur Police (@sitapurpolice) September 24, 2022
हि.स
What's Your Reaction?






