बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का सामान चोरी करने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फफूंद थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ठेकेदार का सामान चोरी करने वाले एक नामजद व तीन अज्ञात सहित चार लोगों पर..
फफूंद थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ठेकेदार का सामान चोरी करने वाले एक नामजद व तीन अज्ञात सहित चार लोगों पर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद बाइक के आधार पर चोरों की तलाश में बिधूना थाना पुलिस जुट गई है।
यह भी पढ़ें - हमीरपुर : छात्रा से छेड़खानी में आरोपी को चार साल की कैद व जुर्माना
बिधूना कोतवाली के गांव रुरु खुर्द निवासी शिवम तिवारी ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर मुडेना रामदत्त में ठेकेदारी का कार्य करा रहा है। दो बाइकों पर सवार आए चार चोर कार्यस्थल पर पहुंचे और वहां रखे लोहे की शटरिंग प्लेट, चार हंच प्लेट व सोल्जर चोरी करके बाइकों पर लादकर ले जाने लगे।
आहट सुनकर रखवाली कर रहे गार्ड उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ा लिया। इस दौरान भागते हुए चोरों की एक बाइक फिसल गई। टॉर्च की रोशनी में देखा तो चोरी करने वाला राघवेंद्र पुत्र बरनाम सिंह निवासी गांव जुआ को पहचान लिया और वह बाइक छोड़कर अपने अज्ञात साथियों के साथ भाग निकला। पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट : किताब खरीदने आई बालिका के साथ दुकान में दुराचार करने वाले दुकानदार को दस वर्ष कैद
यह भी पढ़ें - बांदा : ज्वेलर्स की दुकान में असफल लूट का दूसरा आरोपी अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार
हि.स