जनसमस्याओं को संजीदगी के साथ सुन निराकरण कर रहीं हैं नवागत एसडीएम

शासन की मंशानुरूप जिले में जन समस्याओं के निराकरण के लिये जिलाधिकारी सहित सभी उप जिलाधिकारी व अन्य...

जनसमस्याओं को संजीदगी के साथ सुन निराकरण कर रहीं हैं नवागत एसडीएम

फरियादियों को अब बार-बार तहसील के चक्कर नहीं लगाने होंगे : पूजा साहू

चित्रकूट। शासन की मंशानुरूप जिले में जन समस्याओं के निराकरण के लिये जिलाधिकारी सहित सभी उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारीगण अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः 10 से 12 बजे जन सुनवाई कर रहें हैं। इसी क्रम में सोमवार को नवागत उप जिला मजिस्ट्रेट कर्वी सदर आईएएस पूजा साहू भी अपने कार्यालय में जन सुनवाई कर जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान किया। तमाम फरियादी संतुष्ट होकर गये। सोमवार को परसौंजा के प्रधान राजा श्रीवास ने प्रार्थना पत्र देकर गांव में अत्येष्ठि स्थल, बारातघर, मिनी पार्क और खेलकूद मैदान निमार्ण के लिये जमीन उपलब्ध कराने की मांग रखी। जिस पर एसडीएम ने तत्काल लेखपाल को इस कार्य के लिये आदेशित किया। इसी क्रम में पटिया कहेटा गांव के द्वारिका पुत्र गरीब दास ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके गांव में कुछ दबंग लोग उसकी भूमिधरी पर जबरन कब्जा कर रहें हैं। एसडीएम ने लेखपाल कानूनगो और सम्बन्धित थाने की पुलिस को कब्जा हटाने के लिये निर्देश दिये। वहीं भारतपुर के दिलीप कुमार ने जमीन की पैमाइश करने और अवैध कब्जा हटाने की मांग किया। इस पर एसडीएम ने कब्जा हटाने के लिये लेखपाल और सम्बन्धित थाना पुलिस को निर्देशित किया साथ ही जमीन की पैमाइश के लिये निर्धारित प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी। वहीं खोह गांव के कृष्ण गोपाल पुत्र अवधेश ने अवगत कराया कि उनकी जमीन नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण में गई है जिसका मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। इसके एवज में सम्बन्धित लेखपाल का प्राईवेट मुन्शी उनसे रिश्वत की मांग कर रहा है। इस पर एसडीएम ने सम्बन्धित लेखपाल लाल बहादुर के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। 

एसडीएम पूजा साहू ने फरियादियों की बेहद संजीदगी के साथ समस्या सुनती हैं और समस्या निराकरण भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से कर रहीं हैं। इससे फरियादी सन्तुष्ट होते हैं। वहीं कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात समाज सेवियों ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया है। सभासद शंकर यादव और समाजसेवी बीपी पटेल, सेवा भारती के राजकिशोर शिवहरे, प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने स्वागत किया है। एसडीएम ने कहा कि जन समस्याओं का निदान गुणवत्ता के साथ किया जायेगा किसी को कोई परेशान हो या उनके विभाग में किसी अधिकारी कर्मचारी से दिक्कत हो रही है तो उनसे कभी भी मिल सकता है समस्या का समाधान किया जायेगा । जो भी फरियादी उनके यहां आ रहें अपने प्रार्थना पत्र में मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित करें । समस्या समाधान का अपडेट भी फरियादी उनके सीओजी नम्बर पर ले सकते हैं। फोन पर सारी जानकारी उनके द्वारा दे दी जायेगी। एक ही समस्या के लिये किसी को उनके कार्यालय में बार-बार नहीं आना पड़ेगा, घर बैठे फोन से अपनी समस्या का अपडेट पायेंगे।  योगी सरकार जनसमस्याओं के समाधान के लिये सख्त निर्देश दिये हैं मुख्यमंत्री जी के आदेशांे का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जायेगा, कोई भी फरियादी उनके यहां से निराश होकर नहीं लौटेगा। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0