बांदा के कलाकारों द्वारा बनाई गई फिल्म ’रंगबाज़’, गुरुवार को होगी रिलीज़

बुंदेलखंड के जनपद बांदा में स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनीत वेब सीरीज रंगबाज गुरुवार 9 नवंबर को यूट्यूब में रिलीज होगी...

बांदा के कलाकारों द्वारा बनाई गई फिल्म ’रंगबाज़’, गुरुवार को होगी रिलीज़

बांदा,
बुंदेलखंड के जनपद बांदा में स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनीत वेब सीरीज रंगबाज गुरुवार 9 नवंबर को यूट्यूब में रिलीज होगी। जिसमें यहां के कलाकारों का टैलेंट देखने को मिलेगा। यह जानकारी बुधवार को फिल्म में काम करने वाले कलाकारों ने शहर के एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से रूबरू होते हुए दी।

यह भी पढ़े : बांदा के कलाकारों का टैलेंट देखना है, तो देखिए वेब सीरीज ‘रंगबाज’

मुख्य भूमिका निभा रहे गौरव दीक्षित ने बताया कि फिल्म के टाइटल से पता चलता है कि फिल्म की पटकथा क्या होगी। यह फिल्म उस दौर की कहानी है। जब यहां दादागिरी रंगबाजी और और डकैतों का दौर था। मैं फिल्म में एक रंगबाज का अभिनय कर रहा हूं। कहानी में दिखाया गया है कि बाहरी कोई भी अपराधी या रंगबाज यहां की किसी बहन बेटी के साथ छेड़खानी करता है तो उसे मेरे द्वारा सबक सिखाया जाता है। शुरुआत के किरदार में अपराधी और इसके बाद चरित्र में बदलाव का दौर भी आता है। फिल्म में नायिका की भूमिका मुस्कान अवस्थी ने निभाई है जो पहले भी चार वेब सीरीज में अपना टैलेंट प्रदर्शित कर चुकी हैं।

यह भी पढ़े : हमीरपुर : औषधीय खेती करने वाले किसानों के लिए डिपार्टमेंट ने खोला खजाना

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0