"कायराना हरकत का जवाब कठोरतम होगा": मुख्यमंत्री योगी का आतंकवाद पर प्रहार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी को अंतिम श्रद्धांजलि देने...

शुभम की पत्नी से मिलकर भावुक हुए सीएम योगी, कहा - इस बलिदान को देश नहीं भूलेगा
कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शुभम के पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "आतंक के विषैले फनों को पूरी शक्ति से कुचला जाएगा। इस कायराना हरकत का जवाब कठोरतम तरीके से दिया जाएगा।"
शुभम की पत्नी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने घटना की आपबीती सुनी और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में डबल इंजन की सरकार समेत पूरा देश परिवार के साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।
घटना को क्रूर, वीभत्स और कायराना बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि "यह आतंकी वारदात इस बात का संकेत है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। लेकिन जो लोग इस साजिश में शामिल हैं, उन्हें इसका खामियाज़ा भुगतना होगा, और पूरा देश इसके साक्षी बनेगा।"
मुख्यमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार की "जीरो टॉलरेंस नीति" को दोहराते हुए कहा कि "हिंदू मां-बहनों के सामने उनके सिंदूर के साथ बर्बरता करने वालों को और उनके आकाओं को ऐसी सजा दी जाएगी, जो आने वाली पीढ़ियों को याद रहे।"
उन्होंने देशवासियों से अपील की कि आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ इस लड़ाई में सभी को एकजुट रहना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की संप्रभुता और सुरक्षा पर पूरा विश्वास रखना चाहिए।
What's Your Reaction?






