खजुराहो उदयपुर एक्सप्रेस का महोबा से पहले इस स्टेशन पर जारी रहेगा अस्थायी ठहराव
गाडी संख्या 19665 एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो से महोबा, झाँसी, आगरा, जयपुर से होते हुए उदयपुर पहुँचती है..
गाडी संख्या 19665 एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो से महोबा, झाँसी, आगरा, जयपुर से होते हुए उदयपुर पहुँचती है। और भी कई स्टेशनों में इसका स्टॉपेज है, जिसकी जानकारी के लिए आप irctc की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : यूपी में दीपावली पर इस रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, तैयारी शुरू
खजुराहो से महोबा आते समय इस ट्रेन का कोई स्टॉपेज पहले नहीं था, यात्रियों के डिमांड के चलते रेल प्रशासन ने इसका अस्थायी ठहराव सिंघपुर डूमरा स्टेशन पर शुरू किया था।
रेल प्रशासन द्वारा गाडी संख्या 19665/66 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस का सिंघपुर डूमरा स्टेशन पर अस्थायी ठहराव अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा, तो यात्री सिंघपुर डूमरा स्टेशन से अभी उदयपुर तक यात्रा कर सकते हैं।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - बाघ के जबड़ों से अपने 15 माह के बच्चे को छीन लाई, ये जाबांज महिला
यह भी पढ़ें - डीआरएम झांसी ने उसरगांव से झांसी तक 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड का किया ट्रायल