डीआरएम झांसी ने उसरगांव से झांसी तक 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड का किया ट्रायल
कानपुर झांसी रेलमार्ग पर शनिवार को झांसी मंडल के डीआरएम आशुतोष ने उसरगांव से झांसी तक स्पेशल ट्रेन से..

कानपुर झांसी रेलमार्ग पर शनिवार को झांसी मंडल के डीआरएम आशुतोष ने उसरगांव से झांसी तक स्पेशल ट्रेन से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड का ट्रायल किया।डीआरएम ने भीमसेन से उसरगांव तक हो रहे दोहरीकरण काम का स्पेशल ट्रेन से विंडोज निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें - अगर आपकी ट्रेन दो घंटे से अधिक लेट चल रही है, तो आपको मिलेगा फ्री खाना, जानिये कैसे
उन्होंने कालपी के यमुना पुल का निरीक्षण किया और काम में तेजी लाने के कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए। इसके बाद डीआरएम ने उसरगांव से झांसी तक स्पीड ट्रायल किया। उनकी स्पेशल ट्रेन उरई स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरी। स्पेशल ट्रेन में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, सीनियर डीएसटीई अमित गोयल, सीनियर डीईई मयंक शांडिल्य आदि अधिकारी मौजूद रहे।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - उम्रकैद की सजा काट रही पूर्व दस्यु सुंदरी सरला जाटव 18 साल बाद जेल से रिहा
यह भी पढ़ें - चार दिन पहले बंद की गई 15 जोड़ी ट्रेनें शनिवार से फिर चलेंगी, ट्रेनों की देखें लिस्ट
What's Your Reaction?






