अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ टास्क फोर्स ने चलाया अभियान, 13 ट्रक पकड़े गए
जनपद बांदा में अवैध खनन परिवहन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित..

जनपद बांदा में अवैध खनन परिवहन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टास्क फोर्स टीम द्वारा सोमवार की मध्य रात्रि चलाए गए अभियान के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र से 13 ट्रक पकड़े गए। जिनसे 11 लाख 5 हजार राजस्व प्राप्त है की संभावना है।
यह भी पढ़ें - हिस्ट्रीशीटर द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, इस पर 33 मुकदमे दर्ज
टास्क फोर्स में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, परिवहन विभाग, पुलिस, खनिज अधिकारी व खनन निरीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान में तिंदवारी चौकी कुरसेजा के अंतर्गत दो वाहन, थाना बिसंडा क्षेत्र में चार, थाना कोतवाली नगर चौकी कालू कुआं अंतर्गत दो, थाना बिसंडा चौकी बिलगांव अंतर्गत एक वाहन को पकड़ा गया। यह सभी वाहन गिट्टी बालू की अवैध परिवहन ओवरलोडिंग में पकड़े गए। जिनसे 11 लाख 5 हजार खनिज परिवहन वाणिज्य राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।
इनमें चार वाहनों द्वारा उप खनिज का बिना परिवहन प्रपत्र के अवैध खनन किया जा रहा था जिनके वाहन स्वामियों के विरुद्ध थाना तिंदवारी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से पट्टा धारकों उप खनिज का परिवहन कर रहे वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में अपर जिला अधिकारी ने जनपद के सभी पट्टा धारकों , खनिज का परिवहन कर रहे वाहन स्वामियों को सचेत किया है कि उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा और अवैध परिवहन ओवरलोडिंग पाए जाने पर वाहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पट्टा धारक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटने से मची भगदड़, पंडाल भी जला
यह भी पढ़ें - बाँदा रेलवे स्टेशन के इस प्लेटफार्म पर जान जोखिम में डालकर, ट्रेन में चढ़़ने को मजबूर है यात्री
What's Your Reaction?






