व्यापारियों, नागरिको को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सभागार में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका...
जिले की प्रगति में स्वच्छता का विशेष महत्व : एसडीएम
चित्रकूट। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सभागार में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, उप जिला मजिस्ट्रेट पूजा साहू व अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने व्यापारियों व नागरिको की मौजूदगी में किया।
उप जिलाधिकारी पूजा साहू ने कहा कि कोई भी देश जो आगे बढ़े हैं वहां स्वच्छता देखी जा सकती है। जब तक शहर, वार्ड साफ स्वच्छ नहीं रहेगा जिला प्रगति नहीं कर सकता। अपने घर की तरह अपने मोहल्ले और शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने नगर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए व्यापारियों से आवाहन किया। पॉलिथीन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। साथ ही पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए कहा। अधिशासी अधिकारी लाल जी ने बताया कि मंदिरों, घाटों, प्रत्येक वॉर्ड में चिन्हित ब्लैक स्पॉट की सफाई निरंतर कराई जा रही है। उन्होंने वार्ड एवं नगरवासियों से स्वच्छता में सहयोग करने के लिए आह्वान किया। इस दौरान व्यापारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ओम केसरवानी, गुलाब गुप्ता, विनोद प्रिंस, ओम प्रकाश साहू, भानु गुप्ता, दिलीप केसरवानी, बाली जायसवाल, राजेश सोनी, राकेश केसरवानी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवा कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, कर निरीक्षक राहुल पांडेय, बड़े बाबू कर्मोत्तम सिंह, सभासद शंकर यादव, शैलेंद्र सोनी, रवि ज्ञानेंद्र, गौरव, शिव कुमार गुप्ता, सतीश, रोहित, अंकित जायसवाल, ज्ञान गुप्ता उपस्थित रहे।