नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान में सख्ती : बाँदा में 23 चालकों का कटा चालान
जनपद में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर चलाए जा रहे "नो हेलमेट नो पेट्रोल" अभियान के अंतर्गत आज एआरटीओ श्याम लाल एवं पीटीओ रामसुमेर...

बांदा। जनपद में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर चलाए जा रहे "नो हेलमेट नो पेट्रोल" अभियान के अंतर्गत आज एआरटीओ श्याम लाल एवं पीटीओ रामसुमेर यादव ने भूरागढ़ और मटौंध क्षेत्र के अंतर्गत संचालित पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहुंचे वाहन चालकों को जागरूक किया गया और 23 चालकों के चालान भी काटे गए।
अधिकारियों ने वाहन चालकों से अपील की कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट को हमेशा सुरक्षा कवच की तरह पहनें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना हेलमेट किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
गौरतलब है कि 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक पूरे जनपद में यह अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में तीन दिन पूर्व भी एआरटीओ श्याम लाल और पीटीओ रामसुमेर यादव ने शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर औचक निरीक्षण किया था। उस दौरान उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को यह सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी थी कि बिना हेलमेट किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान केवल नियम पालन के लिए नहीं, बल्कि जनहित और जनसुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में हेलमेट की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दे।
एआरटीओ एवं पीटीओ ने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी से सहयोग की अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन कर अपना जीवन सुरक्षित बनाएं।
What's Your Reaction?






