राज्य कर उपायुक्त ने सुनी व्यापारियों की समस्यायें

राज्य कर उपायुक्त प्रशासन अवनीश कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य कर कार्यालय सीतापुर में शुक्रवार को...

Aug 9, 2024 - 23:49
Aug 9, 2024 - 23:52
 0  1
राज्य कर उपायुक्त ने सुनी व्यापारियों की समस्यायें

कहा कि रिटर्न और टैक्स समय पर दाखिल करें व्यापारी

चित्रकूट। राज्य कर उपायुक्त प्रशासन अवनीश कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य कर कार्यालय सीतापुर में शुक्रवार को उप्र उद्योग व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, जिला कर अधिवक्ता संघ सहित प्रमुख उद्यमियों के साथ बैठक हुई।

यह भी पढ़े : देशभक्ति गीत व काकोरी ट्रेन लूट काण्ड नाट्य मंचन की दी प्रस्तुतियां

व्यापारियों की समस्यायें को गम्भीरता से सुनते हुए निराकरण का आश्वासन दिया गया। विभाग की ओर से जीएसटी पंजीयन के लिए प्रोत्साहन, पंजीकृत व्यापारियों को व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के लाभ बताये गये। समाधान योजना अपनाने वाले व्यापारियों से अपील की गयी कि अपना रिटर्न एवं टैक्स समयबद्ध ढंग से दाखिल करें। होटल व ढाबों को पंजीयन के दायरे में लाने की अपील की गयी। उपायुक्त विजय कुमार सोनी ने बताया कि समाधान योजना के अन्तर्गत आने वाले व्यापारी यदि सही समय पर रिटर्न व टैक्स फाइल नही करते है तो ऐसे व्यापारियों को चिन्हित कर 15 दिन बाद सर्वे की कार्यवाही की जा सकती है।

यह भी पढ़े : स्मृति उपवन में हुआ पौधरोपण

बैठक में राजेन्द्र कुमार पटेल सहायक आयुक्त प्रभारी सचल दल इकाई, ओम केशरवानी जिलाध्यक्ष उप्र व्यापार मण्डल, संजय अग्रवाल एड संरक्षक, कर अधिवक्ता संघ, पियूष गोयल एड अध्यक्ष कर अधिवक्ता संघ, राहुल गुप्ता, गुलाब चन्द्र गुप्ता, बृजेश त्रिपाठी, अरूण गुप्ता, विशाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाकर शहीदों को किया गया नमन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0