देशभक्ति गीत व काकोरी ट्रेन लूट काण्ड नाट्य मंचन की दी प्रस्तुतियां
काकोरी ट्रेन एक्शन शौर्य दिवस शताब्दी महोत्सव कस्बे के वशिष्ठ नारायण करवरिया महाविद्यालय के सभागार में...
राजापुर (चित्रकूट)। काकोरी ट्रेन एक्शन शौर्य दिवस शताब्दी महोत्सव कस्बे के वशिष्ठ नारायण करवरिया महाविद्यालय के सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह व एसडीएम प्रमोद झा, सीओ निष्ठा उपाध्याय मौजूद रहे। कार्यक्रम में तुलसी इण्टर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओ ने देशभक्ति गीत व काकोरी ट्रेन लूट काण्ड का नाट्य मंचन किया।
यह भी पढ़े : स्मृति उपवन में हुआ पौधरोपण
एसपी ने कहा कि आजादी के क्रांतिवीरों ने अपने प्राणों की न्योछावर कर भारत माता को दासता की बेड़ियों से मुक्त कराया। 1922 में चौरी चौरा घटना के बाद आंदोलन को वापस लेना पड़ा। भारत की आजादी की चिंगारी 1857 में भड़क उठी थी और वह ज्वाला बनकर 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी शासन कों जलाकर स्वाधीनता दिलाई थी। कार्यक्रम के बाद परिसर में वृक्षारोपण किया गया। नायब तहसीलदार राजीव कुमार दुबे सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन पूर्व शिक्षक धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया।
यह भी पढ़े : काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाकर शहीदों को किया गया नमन