सोमवती अमावस्या : मंदाकिनी नदी में स्नान कर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई कामदगिरि की परिक्रमा
भीषण ठंड के बावजूद पौष माह की सोमवती अमावस्या में आस्थवानों ने मंदाकिनी नदी में तडके स्नान कर भगवान कामदनाथ...
भीषण ठंड में नहीं डिगी आस्थावानों की आस्था
चित्रकूट। भीषण ठंड के बावजूद पौष माह की सोमवती अमावस्या में आस्थवानों ने मंदाकिनी नदी में तडके स्नान कर भगवान कामदनाथ के दर्शन कर कामदगिरि की परिक्रमा लगाया। रामघाट सहित परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी सहित एमपी के अधिकारी व पुलिस के जवान मेला स्थल पर तैनात रहे। मेला में लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।
पौष माह सोमवती अमावस्या में श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बनी। भीषण ठंड व कोहरा के बीच श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंचे। मंदाकिनी नदी में स्नान किया। रामघाट में दान दिया। इसके बाद मत्यगजेन्द्रनाथ मंदिर में शिव जलाभिषेक कर भगवान कामदनाथ के दर्शन किया। कामदगिरि की परिक्रमा लगाया। धर्मनगरी के तीर्थ स्थान जानकीकुंड, गुप्ता गोदावारी, सतीअनुसइया, भरतकूप आदि तीर्थ स्थानों के दर्शन किया। मेला में आए तीर्थ यात्रियों का उत्साह देखने देखते ही बना। महोबा के लखन राजपूत, हमीरपुर के श्रवण दीक्षित ने बताया कि हर साल पौष माह की अमावस्या में स्नान करने के लिए आते है।