सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौपा मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन

आकांक्षी जनपद में प्रस्तावित मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर की स्थाापना के अलावा गंभीर रोगों के...

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौपा मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन

कहा कि जिले में जल्द हो मेडिकल कालेज का निर्माण

चित्रकूट। आकांक्षी जनपद में प्रस्तावित मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर की स्थाापना के अलावा गंभीर रोगों के विशेषज्ञों की नियुक्ति को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा है।

सोमवार को समाजसेवी शुभम केसरवानी की अगुवाई में शैलेन्द्र सोनी, कान्हा केशरवानी, राजेश सिंह, पवन कुमार, अनुज निगम, लवलेश विराग, विनोद केशरवानी, दिनेश गुप्ता, राहुल अग्रवाल, साधना मिश्रा, विष्णु गुप्ता, नंदकिशोर आदि ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम को मुख्यमंत्री संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा कि जिले में प्रस्तावित मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू कराई जाए। संयुक्त जिला अस्पताल में ट्राम सेंटर स्थापित कराएं। विशेष रूप से न्यूरो, कार्डियो, गैस्ट्रो, यूरो, स्किन विशेषज्ञों की नियुक्ति के साथ ही एमआरआई मशीन लगाई जाए। खोह स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल को पूर्ण रूप से संचालित कर विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति हो।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0