लाखों रुपये मूल्य की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
हमीरपुर : जिले में बुधवार को लाखों रुपये मूल्य की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर के खिलाफ हमीरपुर...
हमीरपुर: जिले में बुधवार को लाखों रुपये मूल्य की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर के खिलाफ हमीरपुर, जालौन व महोबा के विभिन्न थानों में 22 मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बनाः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री
- हमीरपुर, महोबा, जालौन के थानों में तस्कर के खिलाफ दर्ज है 22 मामले
एएसपी अनूप कुमार ने आज दोपहर बाद पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राठ कोतवाली पुलिस की टीम ने कोतवाली क्षेत्र के परा गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र हरी सिंह लोधी को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अवैध स्मैक बेचने की फिराक में था। इसके कब्जे से पचास ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी कीमत 5.20 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें - कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू, 45 से 50 मिनट में पूरा होगा सफर
बताया कि तस्कर के खिलाफ हमीरपुर के राठ कोतवाली में छह मामले दर्ज हैं, जबकि जालौन के डकोर थाना में पांच, महोबा जिले के चरखारी कोतवाली में सात व खरेला थाने में तीन मामले दर्ज हैं। वर्ष 2017 में जालौन के डकोर थाना पुलिस ने इसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़ें - जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायण तीर्थ महाराज धर्मयात्रा में बांदा आयेंगे, 10 दिन रहेगा प्रवास