जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायण तीर्थ महाराज धर्मयात्रा में बांदा आयेंगे, 10 दिन रहेगा प्रवास

अनंत श्री विभूषित काशी धर्म पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायण नंद तीर्थ जी महाराज श्री शंकराचार्य धर्म...

Nov 2, 2022 - 08:56
Nov 2, 2022 - 09:06
 0  3
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायण तीर्थ महाराज धर्मयात्रा में बांदा आयेंगे, 10 दिन रहेगा प्रवास

अनंत श्री विभूषित काशी धर्म पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायण नंद तीर्थ जी महाराज श्री शंकराचार्य धर्म यात्रा पर 4 नवंबर को बांदा आएंगे और जिले के जसपुरा क्षेत्र स्थित श्री सिद्धपीठ सिद्धबाबा आश्रम रैपुरा में श्री महारुद्र यज्ञ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बनाः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री

जिला अधिकारी बांदा कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक जगतगुरु शंकराचार्य स्वामीनारायण नंद तीर्थ जी महाराज 4 नवंबर को अपराहन 3 बांदा आएंगे और तिन्दवारी रोड बांदा स्थित सेंट मैरी स्कूल के सामने ज्योति नगर में गौरव दीक्षित के आवास पर दर्शन पूजन उपरांत पत्रकारों से बातचीत करेंगे और रात्रि विश्राम भी इसी स्थान पर करेंगे। अगले दिन प्रातः काल 11 बजे गौरव दीक्षित के आवास से जसपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें - कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू, 45 से 50 मिनट में पूरा होगा सफर

जसपुरा क्षेत्र के रैपुरा गांव में सिद्ध पीठ सिद्ध बाबा आश्रम है यहां पर श्री महारुद्र यज्ञ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें स्वामी जी भाग लेंगे। कार्यक्रम के आयोजक मनोज मिश्रा ने बताया कि यहां प्रतिदिन अपराहन 1 से 3 बजे तक प्रवचन होंगे। इसके बाद स्वामी जी ज्ञान यज्ञ को संबोधित करेंगे। शंकराचार्य जी जनपद में धर्म यात्रा के दौरान 10 दिन तक प्रवास करेंगे और 13 नवंबर को महाकौशल एक्सप्रेस से जबलपुर रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें - अयोध्या में शहीद हुए कारसेवकों की याद में बजरंगियों ने किया रक्तदान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0