मुआवजे की मांग को लेकर शव रख की नारेबाजी

मुख्यालय से सटे लोढ़वारा फीडर में बिजली का ट्रांसफार्मर बनाते समय खंभे से गिरने से संविदाकर्मी की मौत के बाद...

Aug 29, 2024 - 00:30
Aug 29, 2024 - 00:32
 0  4
मुआवजे की मांग को लेकर शव रख की नारेबाजी

संविदा लाइनमैन की मौत का मामला

चित्रकूट। मुख्यालय से सटे लोढ़वारा फीडर में बिजली का ट्रांसफार्मर बनाते समय खंभे से गिरने से संविदाकर्मी की मौत के बाद परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई व मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव सडक पर रखकर विद्युत विभाग के खिलाफनारेबाजी की। जानकारी होते ही सीओ व कोतवाल समेत बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचकर प्रदर्शन खत्म करने के लिए मनाने लगे।

बुधवार को भरतकूप थाना क्षेत्र के हिनौता गांव निवासी बिजली विभाग के संविदाकर्मी मइयादीन का शव सडक पर रखकर परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आरोप लगाया कि कार्य के दौरान भरतकूप थाना क्षेत्र के हिनौता माफी गांव के धर्मपुरहा पुरवा निवासी मइयादीन यादव (45) की मौत हुई है। विभागीय अधिकारी मुआवजा न देने के लिए बहाने बना रहे हैं। जानकारी होने पर सदर सीओ राज कमल व कोतवाल उपेंद्र सिंह पहुंचे। उन्होंने इस मामले लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। इसके बाद विभाग के एसडीओ रजनीश मौर्य मौके पर पहुंचे। लिखित रूप से परिजनों को पत्र देकर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व अन्य जांच के बाद मुआवजा की धनराशि दिलाने का आश्वसन दिया। तब परिजन शांत हुए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0