एचआईवी रोगियों को सेवा भारती ने बांटे पोषण किट

सेवा भारती संस्था ने एचआईवी पॉजिटिव रोगियों को पोषण किट वितरण कर समाज से जोड़ने का कार्य किया...

Oct 9, 2024 - 00:29
Oct 9, 2024 - 00:31
 0  1
एचआईवी रोगियों को सेवा भारती ने बांटे पोषण किट

चित्रकूट। सेवा भारती संस्था ने एचआईवी पॉजिटिव रोगियों को पोषण किट वितरण कर समाज से जोड़ने का कार्य किया। जिला अस्पताल सोनेपुर के सभागार में सभी रोगियों को दलिया, केला, बिस्किट, पानी की बोतल, कॉपी, पेंसिल, खेल किट, टिफिन सोयाबीन की बड़ी आदि सामग्री मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वितरित किया। साथ ही सभी रोगियों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं के लाभ की जानकारी देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। सेवा भारती के जिला महामंत्री राजकिशोर शिवहरे ने कहा कि यदि बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य में किसी तरह की आवश्यकता हो तो खुले मन से अपनी बात को कहें। जिससे मदद कर पाएं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि शासन से मिलने वाली मदद के लिए किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि सभी रोगी अपना इलाज नियमानुसार नियमित रूप से कराएं। किसी तरह का कोई संकोच नहीं करें। यह संकोच जीवन के लिए खतरा बन सकता है। अस्पताल में दवाओं की कोई कमी नहीं है। इस बीमारी को दिमाग में नहीं पनपने दें। इलाज करायें और संयम बरतें। सेवा भारती के जिला प्रचार प्रमुख शंकर यादव ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सेवा भारती के जिलाध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला, कोषाध्यक्ष राज किशोर त्रिपाठी, काउंसलर रवि मिश्रा, एसटीआई संदीप कुमार, जीपीटीसीटी अशोक कुमार गुप्ता, गुड़िया, स्टाफ नर्स सुमित्रा गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0