धर्म नगरी पहुंचे सचिव बेसिक शिक्षा, लगाई परिक्रमा
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद व उनकी धर्मपत्नी ने धर्मनगरी आकर कामतानाथ मंदिर पहुंचकर मत्था टेका...
![धर्म नगरी पहुंचे सचिव बेसिक शिक्षा, लगाई परिक्रमा](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2024/10/image_750x_6715d88690f17.jpg)
चित्रकूट। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद व उनकी धर्मपत्नी ने धर्मनगरी आकर कामतानाथ मंदिर पहुंचकर मत्था टेका। रविवार की शाम बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी व उनके धर्मपत्नी शान्त्वना तिवारी का आगमन चित्रकूट हुआ। बीएसए बीके शर्मा ने उनका धर्म नगरी पहुंचने पर स्वागत किया है। बीएसए ने बताया कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद व उनकी धर्मपत्नी चित्रकूट आए हैं। कामतानाथ मंदिर में दर्शन कर कामदगिरि की परिक्रमा की है। इस दौरान एडी बेसिक चित्रकूट धाम मंडल अरुण कुमार, डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)