बांदा में कल्पना गारमेंट्स की दुकान में सेल टैक्स का छापा

बांदा में गारमेंट्स के किंग कहे जाने वाले कल्पना गारमेंट्स की दुकानों में सेल टैक्स की...

Jul 7, 2022 - 08:36
Jul 7, 2022 - 09:46
 0  1
बांदा में कल्पना गारमेंट्स की दुकान में सेल टैक्स का छापा

बांदा में गारमेंट्स के किंग कहे जाने वाले कल्पना गारमेंट्स की दुकानों में आज सेल टैक्स की 5 सदस्यीय टीम ने अचानक छापा मारा, जिससे चौक बाजार में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें - कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन संशोधित समय पर चलेगी

असिस्टेंट कमिश्नर रश्मि अवस्थी, डिप्टी कमिश्नर सुनील कुमार, डिप्टी कमिश्नर रविंद्र कुमार समेत 5 सदस्यीय टीम ने दुकान में पहुंचकर सेल टैक्स से संबंधित दस्तावेज खंगाले और इस बारे में दुकान के मालिक से जानकारी ली।

जांच 3 घंटे लगातार चली, छापेमारी की सूचना पर व्यापारियों में मचा हड़कंप, कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके हुए फरार।

जांच 5 सदस्य टीम ने कल्पना गारमेंट्स में मारा छापा, खंगाले गए रिकॉर्ड छापे की सूचना पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष समेत तमाम व्यापारी मौके पर पहुंचे।
जांच टीम के अधिकारी कुछ भी बोलने से पल्ला झाडकर, कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए अधिकारी।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के हर टोल और रैंप प्लाजा में बुंदेली लुक दिखेगा

यह भी पढ़ें - उद्घाटन के लिए तैयार है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, 16 को प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 0
Love Love 3
Funny Funny 5
Angry Angry 0
Sad Sad 4
Wow Wow 1