लखनऊ होकर चलने वाली सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस अब से सप्ताह में दो दिन चलेगी

रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस को..

Jul 6, 2022 - 02:05
Jul 6, 2022 - 02:11
 0  2
लखनऊ होकर चलने वाली सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस अब से सप्ताह में दो दिन चलेगी

रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस को 07 जुलाई (गुरुवार) से सप्ताह में एक दिन के बजाय दो दिन चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें - काली फिल्म के पोस्टर को लेकर मचा बवाल, अब यूपी में भी एक मुकदमा

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पुरबिया एक्सप्रेस को 07 जुलाई से सप्ताह में एक दिन के बजाय दो दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 07 जुलाई से सहरसा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक गुरूवार और रविवार को पूर्वाह्न 11:37 बजे चलकर लखनऊ से दूसरे दिन रात 03:20 बजे होते 1185 किलोमीटर की दूरी तय करके पूर्वाहन 11:45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी।

इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 15280 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस 08 जुलाई से सप्ताह में एक दिन के बजाय दो दिन चलाई जाएगी।  यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को शाम 17:10 बजे चलकर लखनऊ से दूसरे दिन दोपहर 02:05 बजे होते हुए 1186 किलोमीटर की दूरी तय करके शाम 18:50 बजे सहरसा जंक्शन पर पहुंचेगी।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - बेतवा एक्सप्रेस दुर्ग से कानपुर का रूट डायवर्ट, मानिकपुर प्रयागराज से होते हुए कानपुर पहुंचेगी

यह भी पढ़ें - देखिये बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आकर्षक तस्वीरें, उत्तर प्रदेश बन रहा है, एक्सप्रेस प्रदेश

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 4
Dislike Dislike 1
Love Love 7
Funny Funny 2
Angry Angry 1
Sad Sad 5
Wow Wow 3