हमीरपुर में सदर विधायक ने नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

जनपद हमीरपुर में नियुक्ति पत्र वितरण का यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुआ...

Oct 23, 2020 - 19:24
Oct 23, 2020 - 19:39
 0  1
हमीरपुर में सदर विधायक ने नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए संपूर्ण प्रदेश में 3317 सहायक अध्यापक पद हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन पदस्थापन / नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन प्रदेश स्तर पर आयोजित किया गया। इसी क्रम में जनपद हमीरपुर में नियुक्ति पत्र वितरण का यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : अवैध खनन पर आधा दर्जन मौरंग खदानों में छापेमारी

यह भी पढ़ें - Railway News : छोटे स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी पैसेंजर, तीन ट्रेनों की श्रेणी में किया बदलाव

प्रथम चरण में आज जनपद में कुल 15 शिक्षकों ,जिसमे  8 महिला एवं  7 पुरुष शिक्षक शामिल हैं ,को नियुक्ति पत्र वितरण किए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम समारोह में 11 नवनियुक्त शिक्षक द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त किया गया 04 लोग किसी कारणवश अनुपस्थित रहे।  नियुक्ति पत्र का वितरण के इस  समारोह के मुख्य अतिथि  विधायिका राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी एवं  सदर विधायक युवराज सिंह  रहे ।

यह भी पढ़ें - महामाई मन्दिर का करीब ढ़ाई सौ साल पहले हुआ था निर्माण

सदर विधायक एवं राठ विधायिका ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि  पूर्व की सरकारों द्वारा भर्तियों में बड़ी गड़बड़ी की जाती थी जिससे योग्य अभ्यर्थी नौकरी से वंचित हो जाते थे किंतु वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा सभी प्रकार की भर्तियों को  निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया संपन्न कर  योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी/  नियुक्ति दी जा रही है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : कटरा में एक ऐसा मंदिर जहां रहता था सर्पों का वास

योग्य अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है तथा  भर्तियों में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। चयन प्रक्रिया के बाद चयनित अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो तथा उन्हें इधर उधर भटकना न पड़े इसके लिए नियुक्त पत्र भी ऑनलाइन वितरित किए जा रहे हैं ।  कार्यक्रम का संचालन श्री लखन लाल जोशी ने किया।

यह भी पढ़ें - मराठा शासक ने बनवाया था बाँदा में काली देवी मंदिर

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0