यूपी में SIR प्रक्रिया एक सप्ताह और बढ़ने की संभावना, 97.3% डिजिटाइजेशन कार्य पूरा
उत्तर प्रदेश में चुनाव संबंधी गिनती प्रपत्र (SIR – स्टेटमेंट ऑफ़ इलेक्शन रिटर्न) जमा करने की प्रक्रिया एक सप्ताह और बढ़ सकती है...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव संबंधी गिनती प्रपत्र (SIR – स्टेटमेंट ऑफ़ इलेक्शन रिटर्न) जमा करने की प्रक्रिया एक सप्ताह और बढ़ सकती है। सूत्रों के अनुसार, गिनती प्रपत्र भरने में देरी को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग से समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है।
प्रदेश में 15.44 करोड़ से अधिक मतदाता दर्ज हैं। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, SIR प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन से जुड़ा 97.3 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वहीं, करीब 80 प्रतिशत गिनती फॉर्म वापस आ चुके हैं, लेकिन लगभग 17.7 प्रतिशत फॉर्म अब भी लंबित हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि शेष फॉर्मों का लंबित होना एक बड़ी संख्या है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि गिनती प्रपत्रों को समय से भरवाने में सहयोग करें, जिससे प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
इसी क्रम में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे लंबित फॉर्मों की जमा करने की प्रक्रिया को तेज करें और सुनिश्चित करें कि सभी प्रपत्र समय पर उपलब्ध हो जाएं।
गौरतलब है कि SIR प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि पहले 4 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर की गई थी, लेकिन मौजूदा स्थिति देखते हुए इसे एक सप्ताह और बढ़ाए जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
