बाँदा मतगणना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी रोकने पर बवाल, पुलिस ने सपाइयों को खदेड़ा
जनपद बाँदा की चारों विधानसभा सीटों के लिए मंडी परिषद में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। इधर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गड़बड़ी रोकने..
जनपद बाँदा की चारों विधानसभा सीटों के लिए मंडी परिषद में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। इधर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गड़बड़ी रोकने के लिए लगातार पहरेदारी कर रहे थे। इसी दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी रोककर चेक करने पर अडें सपाइयों को पुलिस ने खदेड़ दिया है।
यह भी पढ़ें - बुंदेलियों ने अलग बुंदेलखंड राज्य के जनक शंकर लाल महरोत्रा की मनाई जयंती, मांगा बुंदेलखंड राज्य
प्रदेश के कई जनपदों में ईवीएम को लेकर समाजवादी पार्टी सतर्क हो गई है।आधी रात से ही मंडी परिसर के बाहर पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय करण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहरेदारी कर रहे हैं ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। सपाई प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों की भी चेकिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान बुधवार को इसी बात को लेकर अपर एसपी और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हो गई।
बाद में पुलिस ने बवाल काट रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को खदेड़ कर भगा दिया और बवाल काटने की कोशिश कर रहे सपाइयों से निपटने के लिए पुलिस मंडी के आसपास सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया है। इस बीच मतगणना में गड़बड़ी रोकने के लिए प्रभारी बनाकर भेजे गए सपा नेता अजय राज ने कहा कि गाड़ियों में ईवीएम इधर-उधर करके अधिकारी योगी सरकार के सामने अपने आप को हितेषी दिखा रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर सपा के कार्यकर्ता आंदोलित होकर लाठी-डंडे गोली खाने के लिए तैयार हैं पर किसी भी कीमत पर गड़बड़ी नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें - नही..नही ये न करें, यह करना खुद के साथ दूसरों की सेहत के लिए भी खतरनाक है
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड की वीरांगनाओं से प्रेरणा लेकर बालिकाएं बढे आगे, यह नसीहत..