सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान : चित्रकूटधाम मंडल बांदा में मानव श्रृंखला का आयोजन

चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त अजीत कुमार और जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा ने महाराणा प्रताप चौराहे पर सड़क सुरक्षा...

Jan 23, 2025 - 14:04
Jan 23, 2025 - 14:11
 0  6
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान : चित्रकूटधाम मंडल बांदा में मानव श्रृंखला का आयोजन

बाँदा। चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त अजीत कुमार और जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा ने महाराणा प्रताप चौराहे पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की।

इस अवसर पर आयुक्त अजीत कुमार ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सुभाष चंद्र बोस के सिद्धांतों और आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के लिए बोस का संघर्ष हमारे लिए एक प्रेरणा है, और हमें उनकी तरह दूसरों के अधिकारों और स्वतंत्रता का भी सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और एकाग्रता के साथ वाहन संचालन करने का आग्रह किया।

जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक बनें और उनका पालन करें। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग को आवश्यक बताया और कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाओं में जान-माल का बड़ा नुकसान होता है।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 17,000 छात्र-छात्राओं ने शहर के विभिन्न चौराहों से गुजरते हुए 10 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई। यह श्रृंखला सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। अखंड हिंद फौज के छात्रों ने इस अवसर पर देशभक्ति और सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो लोगों के लिए प्रेरणादायक रहे।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, संभागीय परिवहन अधिकारी  उदयवीर सिंह, एआरटीओ शंकर सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा की शपथ और नियमों का पालन करें

आयुक्त और जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0