स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के संबंध में समीक्षा...

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

धूमधाम से मनायें स्वतंत्रता दिवस : एडीएम
चित्रकूट। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। 
अपर जिला अधिकारी ने कहां कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा हर घर तिरंगा आंदोलन का एक प्रमुख हिस्सा है। इसे सभी विभाग सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गौरव और एकता का भावना लाते हुए राष्ट्रीय ध्वज का जश्न मनाएं और उसका सम्मान करने के लिए सभी आयु वर्ग के नागरिक यात्रा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी व क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि रामघाट पर तिरंगे लाइट एवं लेजर शो से सुशोभित करें।  उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रभात फेरी, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व अन्य जो कार्यक्रम निर्धारित है उसे सुनिश्चित कराए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका कार्यक्रम का आयोजन स्थल को चिन्हित कर सकुशल संपन्न कराए।
उन्होंने कहा कि रामघाट से लेकर धनुष चौराहा, पटेल तिराहा तक तिरंगे लाइट व कपड़ों से में पोलो को सजवाएं। अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि संपूर्ण मलिन बस्तियों में व सभी निकाय वाले स्थलों को साफ सफाई व चूना का छिड़काव भी कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने नगर पंचायत मानिकपुर, राजापुर, मऊ को निर्देशित किया की स्वतंत्रता सेनानी चौराहे सामुदायिक केंद्र को सजावट एवं साफ सफाई भी करवाऐ एवं स्वच्छता समिति के साथ वृक्षारोपण भी करना सुनिश्चित करें कहा कि जो समिति सफाई अभियान में अच्छा प्रदर्शन करें उसे पुरस्कृत भी करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रभात फेरी जिस स्थल से निकले उसके रूट वाहन को चिन्हित कर उप जिला अधिकारी कर्वी व पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्वी को अवगत कराएं।
उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य द्वारा स्कूलों में पेंटिंग निबंध प्रतियोगिता एवं देशभक्ति गीत का आयोजन भी करवाए। उन्होंने सभी विभाग अध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने कार्यालय पर तिरंगा फहराएं एवं सरकार की योजनाओं का भी चर्चा करें। उन्होंने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को निर्देशित किया कि 8 से 12 बजे तक चिन्हित वार्डों में सफाई अभियान का कार्य कराए। अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जिला अस्पताल में मरीज को, जिला समाज कल्याण अधिकारी वृद्धा आश्रम में फल वितरण कराए। उन्होंने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि मैराथन दौड़ के लिए रूट व प्रारंभ व समापन स्थल को चिन्हित कर सुनिश्चित कराए। 
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि 14 अगस्त को हर घर तिरंगा का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि जो शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित है उसे स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार कराए उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि जो लक्ष्य दिया गया है उसका अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष से कहा कि सरकारी भवन कार्यालय स्मारक व ऐतिहासिक स्थलों पर 14 व 15 अगस्त को 2 दिन लाइट से सुसज्जित कराए। 15 अगस्त को वृहद वृक्षारोपण चिन्हित स्थलों पर कराए। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, उप जिला अधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, उपनिदेशक रानीपुर वन्य जीव टाइगर रिजर्व, प्रभागीय बनाधिकारी नरेंद्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, उप कृषि निर्देशक राजकुमार, उपायुक्त श्रम रोजगार ओपी मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ,जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद है। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0