सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में प्रगति लाए राजस्व विभाग : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जनपद के राजस्व विभाग की योजनाओं...

सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में प्रगति लाए राजस्व विभाग : डीएम

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जनपद के राजस्व विभाग की योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

डीएम ने भूतत्व एवं खनिकर्म, राज्य कर, स्टांप, आबकारी, मंडी, नगर विकास, परिवहन, राजस्व, वन, लोक निर्माण विभाग, उद्योग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक, कृषि विपणन विदेश व्यापार, खाद्य औषधि प्रशासन, खाद्य रसद आदि विभागों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग इस माह में कम हुई है उन बिंदुओं पर प्रगति कराई जाए। ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे। एसडीएमं तथा तहसीलदारों से कहा कि राजस्व विभाग के जिन बिंदुओं पर सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग कम है उसमें प्रगति कर लगातार इसकी समीक्षा की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर पुलिस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में ड्यूटी लगी है वहां पर सभी व्यवस्थाएं देखें। अगर कोई समस्या है तो तत्काल निस्तारण कराया जाए। आईजीआरएस के प्रकरणों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। प्रार्थना पत्रों में जो निस्तारण आख्या लगाई जाए वह स्पष्ट होना चाहिए। बैठक में एडीएम उमेश चन्द्र निगम, सदर एसडीएम सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर पंकज वर्मा, एसडीएम न्यायिक मोहम्मद जसीम, उपयुक्त राज्य कर अवनीश कुमार चैधरी, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, एआईजी स्टांप श्याम सुंदर यादव, डिप्टी आरएमओ अविनाश चंद्र झा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0