समय पर करें जन शिकायतो का निस्तारण : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जनपदीय राजस्व न्यायालयों में योजित राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति...

समय पर करें जन शिकायतो का निस्तारण : डीएम

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जनपदीय राजस्व न्यायालयों में योजित राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति, निर्विवाद वरासत के लम्बित प्रकरणों की प्रगति, खतौनियों में दर्ज खातेदारों, सहखातेदारों के गाटों में खतौनी पुनिरीक्षण एवं अंश निर्धारण कार्यक्रम की प्रगति, रियल टाइम खतौनी प्रगति, प्रदेश में स्वामित्व योजनान्तर्गत ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण की प्रगति, ई-खसरा पड़ताल फसली वर्ष 1431 की प्रगति एवं उप्र राजस्व संहिता की धारा-89 में निहित प्राविधानों के क्रम में अनुमति के लिए लम्बित प्रकरण की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जन शिकायतों, भूमि विवादो व राजस्व वादों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग के साथ शासन, परिषद से प्रदत्त निर्देशो का अनुपालन समयसीमा के भीतर किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम उमेश चन्द्र निगम, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, सदर एसडीएम सौरभ यादव, मानिकपुर एसडीएम पंकज वर्मा, एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक, एसडीएम राजापुर प्रमोद झा सहित तहसीलदार उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0