चित्रकूट : बिना लाइसेंस खाद बेंचने पर दुकानदार के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

जिला कृषि अधिकारी आरबी शुक्ला ने बिना लाइसेंस के खाद बेंचने व भंडारण तथा बिना बीज लाइसेंस के बीच का कारोबार करने..

चित्रकूट : बिना लाइसेंस खाद बेंचने पर दुकानदार के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
चित्रकूट : बिना लाइसेंस खाद बेंचने पर दुकानदार ..

जिला कृषि अधिकारी आरबी शुक्ला ने बिना लाइसेंस के खाद बेंचने व भंडारण तथा बिना बीज लाइसेंस के बीच का कारोबार करने के आरोपी अनिल गुप्ता पुत्र वाशुदेव मन्दिर रोड भरतकूप के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जिला कृषि अधिकारी आरबी शुक्ला ने मंगलवार को औचक छापेमारी कर खाद की बोरी व दवा डालने की मशीन सड़क किनारे रखी होने पर जांच की। बिना लाइसेंस के खाद व अवैध भंडारण तथा फसलों के बीज मिलने पर दुकान को तत्काल सीजकर आरोपी के खिलाफ भरतकूप थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट : तालाब में डूबी दो सहेलियों को बचाने में दो और डूबी, चारों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन में फसलों की बुवाई व रोपाई कार्य के बाद यूरिया के छिड़काव किसान कर रहे हैं। किसान यूरिया की खरीद तेजी से कर रहे हैं। जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद व बीज उपलब्ध है। किसी भी विक्रेता के खाद का अवैध भंडारण व काला बाजारी तथा घटिया बीज की बिक्री करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने किसान भाइयों से कहा कि यूरिया खरीद में आधार कार्ड व खतौनी साथ लायें। खाद-बीज के व्यापारी नकली खाद न बेंचे। कालाबाजारी व अवैध भंडारण करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें - जब 16 साल का लड़का आंतक का पर्याय बन गया और फिर मारा गया

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1