झांसी कानपुर और बांदा भीमसेन के बीच रेलवे ट्रैक बहाल, ट्रेनों का आवागमन शुरू
रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कानपुर दोहरीकरण योजना के अंतर्गत पामां भीमसेन..
रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कानपुर दोहरीकरण योजना के अंतर्गत पामां भीमसेन रेलखंड के मध्य नवनिर्मित रेलखंड का निरीक्षण किया गया और इसके बाद कानपुर झांसी और कानपुर बांदा रेलवे ट्रैक को बहाल कर दिया गया। इसी के साथ शुक्रवार से इन दोनों रूटों पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। एक सप्ताह से इन रूटों पर ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। ट्रेनों के फिर से संचालन होने की रेलवे स्टेशन बांदा के प्रबंधक श्री कृष्ण कुशवाहा ने पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें - रैपिड रेल प्रोजेक्ट : दुहाई से मुरादनगर के बीच का वायाडक्ट निर्माण अंतिम चरण में पहुचा
इसके पूर्व रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा पामां -भीमसेन रेल खंड के मध्य नव दोहरीकृत रेल लाइन कार्य का निरीक्षण किया गया | इसके अतिरिक्त पामां-भीमसेन रेल खंड अंतर्गत ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, OHE, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि का गहन निरीक्षण किया गया I इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्शन कैरिज तथा मोटर ट्राली से रेलखंड के अंतर्गत आने वाले पामां, रसूलपुर गोगामउ तथा भीमसेन स्टेशन पर सभी प्रकार के नए संस्थापनों की परख की I
निरीक्षण उपरान्त सम्बंधित नव स्थापित ट्रैक पर 120 किमी प्रति घंटा कि रफ़्तार से स्पीड ट्रायल के माध्यम से ट्रैक की गुणवत्ता, राइडिंग क्वालिटी आदि की परख ली गयी I इस दौरान संरक्षा सम्बंधित संस्थापनों का सघन निरीक्षण कर परख की गयी I रेल संरक्षा आयुक्त की अनुमति के उपरान्त, यह नव दोहरीकृत रेल खंड व स्टेशन भवन यात्री गाड़ियों एवं मालगाड़ी के सुरक्षित सञ्चालन हेतु उपलब्ध होगा I इस दूसरी लाइन के खंड के प्रारंभ होने से वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- कानपुर रेल खंड पर गाड़ियाँ के सञ्चालन में सुगमता आएगी, गति मिलेगी तथा समय पालनता में वृद्धि होगी I
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में सफर करने वालों की सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम, तैनात हुए सेना व पुलिस के जवान
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर दोहरीकरण योजना के अंतर्गत उसरगाँव-कालपी-चौन्राह रेलखंड 15.31 किलोमीटर तथा मलासा-लालपुर-पामान 19.43 किलोमीटर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है, शेष कार्य पूर्ण कर लिया गया है I उक्त दोनों खंड पर कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य वर्ष 2022 के अंत तक रखा गया है I जिसके उपरान्त झाँसी – कानपुर दोहरीकृत रेलखंड गतिशील, सुगम तथा और भी समयबद्ध रेल संचालन सहित उपलब्ध होगा I
इसी क्रम में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजिनीयर एवं बिजली निरीक्षक भारत सरकार (उत्तर मध्य रेलवे) सतीश कोठारी द्वारा पामां-भीमसेन रेलखंड के सघन निरीक्षण उपरान्त उक्त खंड पर 25 केवी सिंगल फेज OHE को ऊर्जाक्रित करने पर सहमति प्रदान की गयी I निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण श्री शरद मेहता, मुख्य सिग्नल अघियानता श्री एन के वर्मा, मुख्य इंजिनीयर (TMC) श्री राजेश श्रीवास्तव, मुख्य प्रोजेक्ट प्रबंधक श्री के के तलरेजा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे I
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - रेलवे नवीनीकरण कोच कारखाने में बुंदेलखंड के नौजवानों की भर्ती की मांग
रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा पामां -भीमसेन रेल खंड के मध्य नव दोहरीकृत रेल लाइन कार्य का निरीक्षण @SacChaturvedi @shyamjinigam @AkashKu17755174 @CPRONCR @RailMinIndia @SpokespersonIR @IR_EDPM @RailwaySeva @NWRailways #Jhansi #railtrack pic.twitter.com/IelPvMJx5N
— Bundelkhand News (@bundelkhandnews) July 15, 2022