त्यौहार के मद्देनजर रेल यात्रियों को मिलेगी विशेष ट्रेनों की सुविधा

उत्तर मध्य रेलवे दीपावली एवं छठ त्यौहार के लिए यात्रियों को उनके गंतव्य तक सकुशल और सहजता पूर्वक पहुंचाने...

त्यौहार के मद्देनजर रेल यात्रियों को मिलेगी विशेष ट्रेनों की सुविधा

उत्तर मध्य रेलवे दीपावली एवं छठ त्यौहार के लिए यात्रियों को उनके गंतव्य तक सकुशल और सहजता पूर्वक पहुंचाने के लिए अक्टूबर और नवम्बर में 96 त्यौहार विशेष गाड़ियों का संचालन कर रहा है। इसके तहत इनके 333 फेरे संचालित किए जा रहे हैं।

  • उत्तर मध्य रेलवे लगभग 96 त्योहार विशेष गाड़ियों का करेगा संचालन

यह भी पढ़ें - मौन साधकों ने 48 घंटे के व्रत के लिए जंगल में डेरा डालकर खेली लट्ठमार दिवाली

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक इन 96 विशेष गाड़ियों में तीन जोड़ी त्यौहार विशेष ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे से अपनी यात्रा प्रारंभ कर रही हैं। इसमें प्रयागराज-आनंद विहार, सूबेदारगंज-सिकंदराबाद, ग्वालियर-बरौनी ट्रेनें शामिल हैं। इनके कुल 44 फेरों का संचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें उप्र: बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित होंगे आंगनबाड़ी केंद्र

  • 10 जोड़ी गाड़ियों में यात्रियों की सीट उपलब्धता के लिए अस्थाई कोच

इसके अतिरिक्त इस अवधि में यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 10 गाड़ियों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। इस अवधि में कई त्यौहार विशेष गाड़ियों की संचालन अवधि में भी विस्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें - क्या होता है गधा मेला जिसमे सलमान, अक्षय, करीना, के नाम पर बेचें जाते हैं गधे

उन्होंने बताया है कि गाड़ी संख्या 04146 प्रयागराज-आनंद विहार त्योहार विशेष गाड़ी में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित में 27 अक्टूबर को 14 तथा 31 अक्टूबर को 16 बर्थ उपलब्ध रहेंगे। इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित में 27 अक्टूबर को 58 तथा 31 अक्टूबर को 66 बर्थ उपलब्ध हैं। तृतीय श्रेणी वातानुकूलित 31 अक्टूबर को 37 बर्थ तथा स्लीपर में 27 अक्टूबर को 97 तथा 31 अक्टूबर को 663 बर्थ उपलब्ध हैं।

इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद त्यौहार विशेष गाड़ी में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित में 03 नवम्बर को 02 बर्थ तथा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित में 192 बर्थ उपलब्ध हैं। गाड़ी संख्या 04185 ग्वालियर-बरौनी त्योहार विशेष गाड़ी में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित में 30 अक्टूबर को 53, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित 51 बर्थ तथा स्लीपर में 269 बर्थ उपलब्ध हैं।

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0