उप्र के एक लाख से अधिक सरकारी स्कूलों में पहुंचा नल से शुद्ध पानी
जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना उत्तर प्रदेश के संवरते कल और बदलती तस्वीर को नया रूप दे रही है..
लखनऊ,
- जल जीवन मिशन की योजना से संवर रहा यूपी का भविष्य
- मिशन की हर घर जल योजना स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य सुधार में बन रही सहायक
- यूपी के 1,11,232 स्कूलों के बच्चे उठा रहे योजना का लाभ
- स्कूलों में हाथ धोने को लगे नल, जल संरक्षण व पानी के पुनः उपयोग का भी हो रहा प्रबंधन
जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना उत्तर प्रदेश के संवरते कल और बदलती तस्वीर को नया रूप दे रही है। योजना से जहां बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र व पूर्वांचल समेत यूपी के ग्रामीण अंचलों में घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है। वहीं प्रदेश के एक लाख से अधिक सरकारी विद्यालयों में नल से जल पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है। योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पीने के लिए अब शुद्ध पानी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें - मुंबई एयरपोर्ट की तरह दिखेगा कानपुर रेलवे स्टेशन, नवंबर से काम शुरू हो जाएगा
उनको पीने के पानी के लिए अब क्लास नहीं छोड़नी पड़ती है। परिसर में लगी टोटिंयों से शुद्ध पीने का पानी विद्यालयों में ही मिल रहा है। बच्चे हाथ धोने के लिए विद्यालय के नल का उपयोग कर रहे हैं। परिसर में ही पानी की बचत के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिम्टम लगाए गये हैं और पानी के फिर से उपयोग का प्रबंध भी किया गया है। सरकार की योजना यूपी के समस्त सरकारी विद्यालयों को हर घर नल योजना से जोड़ने की है।
सरकार के प्रयास से विद्यालयों में शुद्ध पेयजल पहुंचने से जहां बच्चों के भविष्य में सुधार हो रहा है। वहीं मूलभूत सुविधा का लाभ मिलने से उनको काफी राहत भी मिली है। योजना के तहत उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में हर घर जल योजना से पानी के कनेक्शन किए जा रहे हैं। विभाग ने प्रदेश के 111232 सरकारी स्कूलों में नल कनेक्शन कर दिये हैं और यहां शुद्ध पेयजल पहुंचने लगा है। बचे हुए सरकारी स्कूलों में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम तेज गति से पूरा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
- पानी की बचत के साथ उसके पुनः उपयोग के भी प्रबंध
जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना जहां शुद्ध पेयजल की सुविधा दे रही हैं। वहीं पानी की बचत के साथ उसके पुनः उपयोग पर भी उसका जोर है। बता दें कि यूपी के स्कूलों में 89894 से अधिक टेप कनेक्शन टायलेट में, 90963 से अधिक टेप कनेक्शन हाथ धोने के लिए किये गये हैं। 134 से अधिक स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गये हैं और 160 स्कूलों में पानी के पुनरू उपयोग का प्रबंधन कर दिया गया है।
- लाइफ लाइन साबित हो रही जल जीवन मिशन योजना : स्वतंत्र देव
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाई गई जल जीवन मिशन योजना हर तबके के लिए लाइफ लाइन साबित हो रही है। खास तौर से ग्रामीण इलाकों के लिए यह योजना उपयोगी और लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाली है। योगी सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वच्छ पेयजल की सप्लाई करके उनको स्वस्थ और योग्य बनाने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें - भाजपा विधायक के जनसम्पर्क कार्यालय में पहुंचा अजगर, जान बचाकर भागे कार्यकर्ता
हि.स