14 शिक्षकों की समस्यायें प्राप्त हुई

ब्लॉक संसाधन केन्द्र पहाड़ी में शिक्षकों की समस्या निस्तारण को लेकर शिक्षक समाधान दिवस का आयोजन किया...

Oct 22, 2024 - 00:25
Oct 22, 2024 - 00:26
 0  2
14 शिक्षकों की समस्यायें प्राप्त हुई

शिक्षक समाधान दिवस का किया गया आयोजन 

पहाड़ी (चित्रकूट)। ब्लॉक संसाधन केन्द्र पहाड़ी में शिक्षकों की समस्या निस्तारण को लेकर शिक्षक समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों के अवरुद्ध वेतन, अर्जित अवकाश, वेतन बहाली आदि से संबंधित कुल 14 शिक्षकों की समस्यायें प्राप्त हुई। इन सभी विषयों पर खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी से वार्ता करके समाधान कराए जाने का अनुरोध किया गया। 12460 शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षकों की पत्रावलियों को लेखा कार्यालय भेजे जाने एवं चयन वेतनमान पत्रवलियों को भेजे जाने पर वार्ता हुयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी चयन पत्रवलियों को जिला कार्यालय भेज दिया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। इस समाधान कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष पहाड़ी अमित कुमार पाण्डेय, ब्लाक मंत्री अमित यादव, संघर्ष समिति अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय, रामभूषण पाण्डेय, विजय शुक्ला, अनुजनारायन पाण्डेय, श्रवण त्रिपाठी, प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0