प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवांगना एयरपोर्ट का रविवार को वर्चुअल लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11बजे इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे...

Mar 9, 2024 - 11:51
Mar 9, 2024 - 12:03
 0  3
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवांगना एयरपोर्ट का रविवार को वर्चुअल लोकार्पण करेंगे

चित्रकूट। धर्म नगरी चित्रकूट में स्थित देवांगना एयरपोर्ट बनकर तैयार है। इस एयरपोर्ट के जरिए उड़ान भरने का सपना देखने वालों का, रविवार को सपना साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11बजे  इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे और इसी के साथ लखनऊ से चित्रकूट और चित्रकूट से लखनऊ की उड़ान भी एयरपोर्ट से शुरू हो जाएगी। लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।

इधर रविवार 10 मार्च को वर्चुअल लोकार्पण को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिये कि मंच, पंडाल, एलईडी आदि का कार्य जो अवशेष है उसको तत्काल पूर्ण कराया जाए। बैकड्राप लगाकर उसका ट्रायल कराकर फोटोग्राफ भेजे। एयरपोर्ट के मुख्य गेटों एवं टर्मिनल बिल्डिंग की अच्छी तरह से सजावट कराई जाए। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि कार्यक्रम का मिनट टू मिनट प्लान तैयार कराएं। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि सड़कें, टर्मिनल बिल्डिंग व एयरपोर्ट की अच्छी तरह से साफ सफाई रहे। दो मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करें। अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए कि टैंकर की व्यवस्था कराकर पेयजल सुविधा भी कराया जाए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेशचंद्र निगम, सदर एसडीएम सौरभ यादव, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जल संस्थान डीके सत्संगी, एयरपोर्ट डायरेक्टर विनय गंगले, प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार, जेजेएम एसपी लाल, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0