प्रधानमंत्री के जीवन आदर्शों पर आधारित सचित्र प्रदर्शनी का सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने किया शुभारम्भ

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2022 तक चलने वाले सेवा पखवाडा..

प्रधानमंत्री के जीवन आदर्शों पर आधारित सचित्र प्रदर्शनी का सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने किया शुभारम्भ

बांदा, 

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2022 तक चलने वाले सेवा पखवाडा कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को जीआईसी मैदान बांदा में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, मोदी व्यक्तित्व नामक सात दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बांदा द्वारा किया। जिसका मुख्य अतिथि सदर विधायक  प्रकाश द्विवेदी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह के द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया तथा प्रधानमंत्री के जीवन आदर्शों पर आधारित सचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

यह भी पढ़ें - अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर बुन्देलों ने भरी हुंकार, दी संसद घेराव की चेतावनी

प्रदर्शनी अवलोकन के अवसर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि  प्रधानमंत्री बचपन से ही संघर्ष एवं अनेकों कठिनाईयों का सामना करते हुए अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किये हैं, जिससे आज पूरे विश्व में उनकी कार्यशैली को सराहा जा रहा है। प्रधानमंत्री एक ईमानदार, मेहनती प्रशासक के साथ कार्यकर्ता एवं कुशल संगठन कर्ता रहे हैं, ऐसा साहस जो करे, उसी का नाम नरेन्द्र मोदी है। उनके द्वारा किये गये अभूतपूर्व विकास को जन-जन द्वारा सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी से हम सभी को सीख लेनी चाहिए तथा  प्रधानमंत्री द्वारा किये गये कार्यों एवं मार्ग निर्देशन पर चलकर हम सभी को देश के विकास में सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने आयोजित प्रदर्शनी का ज्यादा  से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि जनपद वासी भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकें। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को कर्मयोद्धा एवं गरीबों के मसीहा तथा कोरोना कार्यकाल में अन्य प्रदेशों तथा विदेशों में शिक्षा, व्यापार एवं जीवन-यापन के लिए गये लोंगो के लिए संकटमोचक बनकर उनकी हर प्रकार से रक्षा, सुरक्षा कर उनको अपने घरों में पहुंचाया तथा उस दुखद घडी में उनके भरण-पोषण के दायित्व को संभाला, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। उन्होने प्रदर्शनी सराहना की।

यह भी पढ़ें - बांदा में घनी आबादी में ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने का लोगों ने किया विरोध, दर्ज कराई आपत्तियां

इस अवसर पर  संतोष गुप्ता, श्रीमती विनोद जैन, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ एवं जिला सूचना अधिकारी रामजी दुबे, प्र.अपर जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद, अंगद प्रसाद शर्मा, अमित नारायन सूचना विभाग सहित समस्त सूचना विभाग स्टाफ तथा भाजपा के अन्य पदाधिकारी तथा नगर के गणमान्य नागरिक, छात्र  आदि उपस्थित रहे। जिला सूूचना अधिकारी रामजी दुबे, ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी 17 सितम्बर, से 23 सितम्बर, 2022 तक आयोजित की जा रही है। जनपद के लोग इसका अवलोकन करने को आमंत्रित हैं।

सेवा पखवाडा के अन्तर्गत 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर, 18 सितम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर-स्वास्थ्य मेला, 19 सितम्बर मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी, 20 सितम्बर स्वच्छता अभियान-सामान्य, 21 सितम्बर को स्वच्छता अभियान अमृत सरोवर, 22 सितम्बर को जल ही जीवन-कैच द रेन, 23 सितम्बर वोकल फॉर लोकल, 24 सितम्बर कृतिम अंग उपकरणों का वितरण कैम्प, 25 सितम्बर पं0 दीनदयाल जयन्ती, मन की बात, पुष्पान्जलि एवं विचार प्रस्तुतिकरण, 26 सितम्बर को विविधता में एकता, 27 सितम्बर शुभकामना अभिनंदन पत्र, 28 सितम्बर प्रबुद्धजन बुद्धिजीवी सम्मेलन, 29 सितम्बर को कोविड टीकाकरण केर्न्द्रों पर स्टाल, 30 सितम्बर को टीबीमुक्त राष्ट्र, एक अक्टूबर को वृक्षारोपण तथा दो अक्टूबर, 2022 कोे गांधी जयन्ती-खादी की खरीद एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें - इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400 प्रतिशत तक फीस बढ़ी, विरोध में आप का प्रदर्शन

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2