प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना : बुंदेलखंड में डेढ़ लाख से अधिक गर्भवती को मिला लाभ

कोरोना के इस मुश्किल वक्त में जब रोजी-रोजगार को लेकर दिक्कत है तो ऐसे में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं के हितकर साबित हो रही है, लगभग तीन वर्षों के दौरान  इस योजना से 1,62,898 महिलाएं लाभान्वित हुईं हैं..

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना : बुंदेलखंड में डेढ़ लाख से अधिक गर्भवती को मिला लाभ

  • प्रदेश में ललितपुर पहले और चित्रकूट तीसरे स्थान पर

कोरोना के इस मुश्किल वक्त में जब रोजी-रोजगार को लेकर दिक्कत है तो ऐसे में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं के हितकर साबित हो रही है। लगभग तीन वर्षों के दौरान  इस योजना से 1,62,898 महिलाएं लाभान्वित हुईं हैं। योजना का लाभ देने में प्रदेश में ललितपुर पहले और चित्रकूट तीसरे स्थान पर है। जबकि मंडल में चित्रकूट अव्वल है। बुंदेलखंड के सात जिलों में 1,84,509 लक्ष्य के सापेक्ष 162898 महिलाएं लाभान्वित हुईं जो कि कुल लक्ष्य का 88.28 प्रतिशत हैं । 

चित्रकूटधाम मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. आरबी गौतम का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौर में भी पात्र महिलाओं को निरंतर योजना का लाभ देकर सही मौके पर आर्थिक मदद दी जा रही है।

उम्मीद है इस राशि से माँ और बच्चे के अच्छे पोषण और स्वास्थ्य देखभाल में सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के चलते लाभार्थी योजना के फॉर्म अपने क्षेत्र की आशा, एएनएम से संपर्क करके भर सकते हैं। इसके साथ ही प्रवासी पात्र महिलाएं भी आशा से संपर्क कर इस योजना का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार गर्भवती होने वाली महिला व प्रसव बाद जच्चा-बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री मातृ  वंदना योजना की शुरुआत की गयी थी।

प्रधानमंत्री मातृ  वंदना योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को पोषण के लिए 5000 रुपये का लाभ तीन किश्तों में दिया जाता है। पंजीकरण कराने के साथ गर्भवती को पहली किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किश्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं। 

जनपदवार लाभार्थी आंकड़ा-
जनपद  लक्ष्य  प्राप्ति (जनवरी 2017 से 15 जुलाई 2020) प्रतिशत

ललितपुर  - 23281  25646      110.16
चित्रकूट    - 18900  18271      96.67
महोबा       - 16694  15548      93.14
झाँसी         - 38089  32879      86.32
बांदा          - 34293  29599      86.31
जालौन      - 32207  26501      82.28
हमीरपुर   - 21045  14454      68.68

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0