पश्चिमी उप्र के तीन जनपदों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन जनपदों में अचानक तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है...
कानपुर। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन जनपदों में अचानक तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है। यह जानकारी शनिवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।
यह भी पढ़े : मुख्तार के अंत से मऊ समेत पूर्वांचल की राजनीति से माफियावाद भी हुआ रुखस्त
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली तेज हवाओं के साथ अचानक मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं ओलावृष्टि की संभावना है।
यह भी पढ़े : मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच हो : मायावती
किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि अपनी फसलों को सुरक्षित करने का समुचित उपाय कर ले,जिससे अधिक क्षति की संभावना न रह जाय।
हिन्दुस्थान समाचार